- खिलाड़ियों के लिए सभी राज्यों से बेहतर है हरियाणा की खेल नीति : मुख्यमंत्री
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को पानीपत स्थित अंसल सुशांत सिटी में महिला कबड्डी टीम को उनके सम्मान समारोह में शामिल होकर उन्हें जीत पर बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने ल़डकियों की कबड्डी टीम को जानदार खिलाड़ी – शानदार खिलाड़ी कहकर उनका हौसला बढ़ाया। हरियाणा एमेचयोर कबड्डी एसोसिएशन द्वारा महेन्द्रगढ जिले में 23 मार्च से 26 मार्च तक 69 वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें हरियाणा महिला की टीम ने फाइनल मैच में विजय प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया था।
महिला खिलाड़ियों को खेल किट भी वितरित की गई
इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार की बेहतर खेल नीति के कारण ही आज सभी खेलों में लड़के तथा लड़किया गोल्ड, सिल्वर तथा ब्रॉन्ज मेडल लेकर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीति देश के सभी राज्यों से बेहतर है। इस उपरांत मुख्यमंत्री द्वारा महिला खिलाड़ियों को खेल किट भी वितरित की गई। इस अवसर पर राज्य सभा सांसद एवं हरियाणा एमेचयोर कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण लाल पंवार ने महिला खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि य़ह बड़े गर्व कि बात है कि वर्तमान में हरियाणा के खिलाडियों का देशभर में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया मे जीत का डंका सभी खेलों में बज रहा है।
ये रहे मौजूद
उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के लिए समय-समय पर नई-नई खेल नीति बनाकर युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने और प्रोत्साहित करने का काम किया है। इस अवसर पर विधायक महिपाल ढांडा, प्रमोद विज, भाजपा जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता, गजेंद्र सलूजा, हरियाणा एमेचयोर कबड्डी एसोसिएशन के जनरल सेक्रटरी कुलदीप दलाल, उपप्रधान धर्मवीर मलिक, कैशियर बलबीर पहल, आशीष चहल, उपनिदेशक खेल विभाग सुरजीत नरवाल, द्रोणाचार्य अवार्डी बलवान सिंह, अनिल पंवार, चीफ कोच बलवान दहिया, प्रबंधक सुमन, अनिल राठी, सुरेन्द्र चहल, राजेश फौगाट, कुलदीप पहल, कोच विनोद आदि मौजूद रहे।