हरियाणा

Chief Minister Manoharlal : मुख्यमंत्री ने दिल्ली पैरलल नहर के विस्तारीकरण और जीर्णोद्घार कार्य का किया शिलान्यास, 304 करोड की राशि से होगा विस्तारीकरण

  • इसराना, पानीपत ग्रामीण व समालखा विधानसभा क्षेत्र के किसानों सहित होगा दक्षिण हरियाणा के लोगो को फायदा
Aaj Samaj (आज समाज),Chief Minister Manoharlal पानीपत। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने वीरवार को दिल्ली पैरलल नहर के विस्तारीकरण और जीर्णोद्घार कार्य का शिलान्यास किया। दिल्ली पैरलल नहर के विस्तारीकरण और जीर्णोद्घार कार्य पर 304 करोड़ रुपये की राशि प्रदेश सरकार द्वारा खर्च की जाएगी। जिससे पानीपत जिले के इसराना, पानीपत ग्रामीण व समालखा विधानसभा क्षेत्र के हजारों किसानों सहित दक्षिण हरियाणा के लोगों को भी फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में 80 लाख एकड़ कृषि योग्य भूमि है जिसमें से 30 लाख एकड़ की सिंचाई ट्यूबवैल के माध्यम से की जाती है। बाकी खेतों की सिंचाई नहरों व अन्य जल स्रोतों से की जाती है।

हथिनी कुंड से लेकर गुरुग्राम तक के क्षेत्र में पीने के पानी की कमी नहीं रहेगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत बड़े हिस्से के पानी के प्रबंधन के लिए यमुना के पानी को निचले इलाकों में पहुंचाया जा सके ऐसी प्रदेश सरकार द्वारा योजना बनाई गई है। यह बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है इसे हथिनी कुंड से लेकर गुरुग्राम तक के क्षेत्र में पीने के पानी की कमी नहीं रहेगी। हरियाणा में पानी की मात्रा सीमित है। हमारे यहां अन्य प्रदेशों से नदियों का पानी मिलता है जोकि बहुत कम है। माननीय सुप्रीम कोर्ट का निर्णय भी हमारे पक्ष में आया है। हमारे हिस्से का एसवाईएल का पानी और मिल सके इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

7 हजार रूपये प्रति एकड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान

प्रदेश सरकार द्वारा पानी की बचत के लिए धान न लगानेे वाले किसानों को 7 हजार रूपये प्रति एकड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान किया गया है। यही कारण है कि बीते सीजन में प्रदेश में डेढ़ लाख एकड़ में धान की बिजाई कम की गई जो कि हम सबके लिए बहुत बड़ी बात है। आज किसानों के लिए सूक्षम सिंचाई से लेकर टपका सिंचाई इत्यादि की आवश्यकता है जिससे पानी की ज्यादा से ज्यादा बचत की जा सके। उन्होंने कहा कि दिल्ली पैरलल नहर के निर्माण का यह कार्य करनाल जिले के मुनक हैड से शुरु होकर सोनीपत जिले के खुबडु हैड तक किया जाएगा। विस्तारीकरण कार्य के पूरा होने के बाद इस नहर में पानी की क्षमता 5528 क्यूसिक से बढ़कर 7280 क्यूसिक हो जाएगी। इसी कड़ी में इसकी चौड़ाई 85 फुट से बढ़कर 98 फुट हो जाएगी और गहराई 11.5 फुट से बढ़कर 13.5 फुट हो जाएगी।

किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में केन्द्र व प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में केन्द्र व प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है। मुख्यमंंत्री ने कहा कि करनाल, पानीपत, सोनीपत सहित दक्षिण हरियाणा के लोगों की यह विशेष इच्छा थी कि दिल्ली पैरलल नहर में पानी की क्षमता बढ़ाई जाए। इसी लिए सरकार ने यह फैसला लिया कि दिल्ली पैरलल नहर में पानी की क्षमता बढ़ाने के लिए विस्तारीकरण और जीर्णोद्घार कार्य किया जाए। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के सलाहकार देवेंद्र सिंह(रिटायर्ड आईएएस) ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री का विभाग की ओर से स्वागत करते हुए बताया कि इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री की ओर से आदेश दिए गए थे।

18 हजार तालाब प्रदेश में ठीक किए जाएंगे

यह एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट था जो काफी समय से लंबित था। इसकी क्षमता बढ़ाने के लिए 44 किलोमीटर के इस टुकड़े का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसकी लास्ट लाइनिंग 50 साल पहले 1972 में हुई थी। इस कार्य से लाखों किसानों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि तालाबों को ठीक करने के लिए तालाब अथॉरिटी भी बनाई गई है जिसके तहत 18 हजार तालाब प्रदेश में ठीक किए जाएंगे। गांव सिठाना व सिंहपुरा की ओर से ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा, पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता, उपायुक्त वीरेन्द्र दहिया, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
Anurekha Lambra

Recent Posts

Prayagraj Mahakumbh अखाड़ों में शामिल होंगे 5000 से अधिक नागा सन्यासी, दीक्षा संस्कार शुरु

प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…

4 hours ago

Assandh News असंध के वार्ड 18 से पंथक दल झींडा ग्रुप प्रमुख जगदीश झींडा 1941 वाेट से जीते

कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…

4 hours ago

chandigarh news: नीरज चोपड़ा ने की शादी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…

5 hours ago

Best Gaming Phone : POCO, Realme, iQOO, देखें कोनसा बेहतरीन

(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…

9 hours ago

Tecno Phantom V Flip खरीदें 25000 से कम में, देखें फीचर्स

(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…

9 hours ago

iPhone 14 की कीमत में गिरावट, देखें सभी ऑफर्स

(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…

9 hours ago