मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में केन्द्र व प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है। मुख्यमंंत्री ने कहा कि करनाल, पानीपत, सोनीपत सहित दक्षिण हरियाणा के लोगों की यह विशेष इच्छा थी कि दिल्ली पैरलल नहर में पानी की क्षमता बढ़ाई जाए। इसी लिए सरकार ने यह फैसला लिया कि दिल्ली पैरलल नहर में पानी की क्षमता बढ़ाने के लिए विस्तारीकरण और जीर्णोद्घार कार्य किया जाए। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के सलाहकार देवेंद्र सिंह(रिटायर्ड आईएएस) ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री का विभाग की ओर से स्वागत करते हुए बताया कि इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री की ओर से आदेश दिए गए थे।
18 हजार तालाब प्रदेश में ठीक किए जाएंगे
यह एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट था जो काफी समय से लंबित था। इसकी क्षमता बढ़ाने के लिए 44 किलोमीटर के इस टुकड़े का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसकी लास्ट लाइनिंग 50 साल पहले 1972 में हुई थी। इस कार्य से लाखों किसानों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि तालाबों को ठीक करने के लिए तालाब अथॉरिटी भी बनाई गई है जिसके तहत 18 हजार तालाब प्रदेश में ठीक किए जाएंगे। गांव सिठाना व सिंहपुरा की ओर से ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा, पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता, उपायुक्त वीरेन्द्र दहिया, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।