Chief Minister Horticulture Insurance Scheme : मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना में बागवानी की 21 फसलें शामिल : डीसी

0
154
Panipat News/Chief Minister Horticulture Insurance Scheme
Panipat News/Chief Minister Horticulture Insurance Scheme

Aaj Samaj (आज समाज),Chief Minister Horticulture Insurance Scheme,पानीपत : डीसी वीरेंद्र दहिया ने कहा कि बागवानी को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार सार्थक कदम बढ़ा रही है। पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के तहत किसानों की फसलों में प्रतिकूल मौसम व प्राकृतिक आपदाओं के कारण से होने वाले नुकसान की भरपाई की जाएगी। डीसी वीरेंद्र दहिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा किसानों की फसलों में प्रतिकूल मौसम व प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए ‘मुख्यमंत्री बागवानी बीमा’ योजना के नाम से एक नई बागवानी फसल बीमा योजना के पोर्टल की शुरूआत की गई है।

योजना के तहत 21 फसलें शामिल

उन्होंने बताया कि प्रतिकूल मौसम तथा प्राकृतिक आपदाओं जैसे ओलावृष्टि, तापमान, पाला, जल कारक (बाढ, बादल फटना, नहर/ड्रेन का टूटना, जलभराव) आंधी तूफान व आग जो फसल नुकसान का कारण बनते है, को योजना में शामिल किया जा रहा है। इस योजना के तहत 21 फसलें शामिल है। जैसे 14 सब्जियां (टमाटर, प्याज, आलू, फूलगोभी, मटर, गाजर, भिंडी, घीया, करेला, बैंगन, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी, मूली), 2 मसाले (हल्दी, लहसुन) और 5 फल(आम, किन्नू, बेर, अमरूद, लीची) शामिल हैं।

योजना उन सभी किसानों के लिए जो मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत पंजीकृत होंगे

उन्होंने बताया कि यह योजना उन सभी किसानों के लिए वैकल्पिक तौर पर होगी जो मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत पंजीकृत होंगे। योजना के तहत आश्वस्त राशि (सम एश्योर्ड) सब्जियों व मसालों के लिए 30 हजार रुपए प्रति एकड़ व फ लों के लिए 40 हजार रुपए प्रति एकड़ होगी तथा किसान का योगदान/हिस्सा आश्वस्त राशि का केवल 2.5 प्रतिशत होगा जो कि सब्जियों में राशि 750 रूपए व फलों में राशि एक हजार रुपए प्रति एकड़ होगी।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : Khargone Bus Accident: मध्य प्रदेश में पुल से गिरी बस, 15 लोगों की मौत, कई घायल

यह भी पढ़ें :UP Kanpur News: बेटों की शिकायत लेकर थाने पहुंची बेबस मां के लिए थाना प्रभारी चंद्रकांत मिश्रा ने जो किया वह काबिलेतारीफ

Connect With Us: Twitter Facebook

https://indiana2016.org/