Aaj Samaj (आज समाज), Chief Minister Flying Squad Team,पानीपत :
दिनांक 30-31-05-2023 की रात्रि को मुख्यमंत्री उडनदस्ता करनाल, गुप्तचर इकाई पानीपत व आर.टी.ए पानीपत की संयुक्त टीम द्वारा ओवरलोडिड वाहनों पर प्रतिबन्ध लगाने के अभियान के तहत आज तीसरे दिन भी जिला पानीपत के क्षेत्र मे जमना रेत आदि के ओवरलोडिड/नियम विरुद्व चलने वाले वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान 11 गाड़ियों पर ओवरलोडिड व 2 गाड़ियों द्वारा नियमों की पालना ना करने पर आर.टी.ए विभाग की टीम द्वारा तालिका मे दर्शाई गई राशि अनुसार कुल 738500 रुपये का जुर्माना किया गया। गाड़ियों के ई-रवाना चैक करने पर 9 गाड़ी चालकों द्वारा ई-रवाना पेश किए गए। जिनका वजन कराया गया। जो सभी गाडिया ओवरलोड पाई गई।
अनियमिताओ व ओवरलोड पाये जाने के कारण चालान किए गए
इन गाडियो मे अन्य अनियमिताओ व ओवरलोड पाये जाने के कारण चालान किए गए। गाड़ियों के ड्राईवर द्वारा मौका पर जुर्माना अदा ना किए जाने के कारण आर.टी.ए पार्किग गांव महराना मे खडा करवाया गया। गाड़ी नम्बर एच आर 56ए-8026 जो जमना रेत से भरी थी का धर्मकांटा पर वजन कराने पर कुल वजन 59 टन 860 किलोग्राम पाया गया। गाडी के ड्राईवर ने ई-रवाना दिनांक 30-05-2023 पेश किया। जो टाईम आउट होना पाया गया। इस गाड़ी मे करीब 31 टन ओवरलोड जमना रेत पाया गया। जिस पर 104000 रुपये जुर्माना किया गया। गाड़ी नम्बर एच आर 56बी-6720 के ड्राईवर से लोढ रेत बारे ई-रवाना मांगा गया जो मौका पर उस द्वारा कोई ई-रवाना पेश नही कर सका।
माईनिंग विभाग द्वारा अलग से कार्यवाही करते हुये गाडियो को आर.टी.ए पार्किग मे सीज किया गया
गाड़ी का धर्मकांटा करवाने पर कुल वजन 60 टन 660 किलोग्राम पाया गया। इस गाड़ी मे करीब 32 टन ओवरलोढ जमना रेत पाया गया। जिस पर 97500 रुपये जुर्माना किया गया। जमना रेत की गाड़ीनम्बर एच आर 56ए-8026 व एच आर 56बी-6720 के चालको द्वारा बिना ई-रवाना के ओवरलोड जमना रेत भरकर चलने के कारण दोनो गाडियो के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये माईनिग विभाग पानीपत को सूचित किया गया। जो माईनिंग विभाग द्वारा अलग से कार्यवाही करते हुये गाडियो को आर.टी.ए पार्किग मे सीज किया गया। जिन द्वारा आगामी कार्यवाही की जायेगी।
यह भी पढ़ें : Special Interesting Classes:1 जून से 31 जुलाई तक बाल भवन में लगेंगी विशेष रूचिकर कक्षाएं
यह भी पढ़ें : Dead Body: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला व्यक्ति का शव
Connect With Us: Twitter Facebook