बीडीपीओ रितु लाठर को किया मुख्यमंत्री ने पुरस्कृत

0
319
Panipat News/Chief Minister awarded BDPO Ritu Lathar
Panipat News/Chief Minister awarded BDPO Ritu Lathar
  • सुशासन दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम ने दिया प्रशस्ति पत्र
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। बेहद लगनशील, मृदुभाषी और बेहतरीन अधिकारी पानीपत की बीडीपीओ रितु लाठर को सुशासन दिवस के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है। इस उपलब्धि के लिए रितु लाठर को बधाइयां मिल रही हैं। पानीपत के उपायुक्त सुशील सारवान ने इस उपलब्धि के लिए रितु लाठर को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। पानीपत जिला प्रशासन ने रितु लाठर अकेली अधिकारी हैं, जिन्हें यह राज्यस्तरीय पुरस्कार मिला है।

किसान परिवार में जन्मी रितु बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थी

करनाल जिले के छोटे से गांव डिंगर माजरा में किसान परिवार में जन्मी रितु बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थी। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी और एलएलएम की पढ़ाई करने के उपरांत हरियाणा सिविल सेवा एलाइड में मेरिट में स्थान प्राप्त किया। रितु लाठर ने बीडीपीओ के पद पर कार्य करते हुए कई क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दी हैं और नए आयाम स्थापित कायम किए हैं।
Panipat News/Chief Minister awarded BDPO Ritu Lathar
Panipat News/Chief Minister awarded BDPO Ritu Lathar

जल शक्ति अभियान के तहत सराहनीय कार्य के लिए भी राज्य सरकार की तरफ से सम्मानित किया

पानीपत में वर्तमान पानीपत ब्लॉक में पदस्थ रितु लाठर को पिछले दिनों जल शक्ति अभियान के तहत सराहनीय कार्य करने के लिए भी राज्य सरकार की तरफ से सम्मानित किया गया था। रितु लाठर गांवों के विकास की योजनाएं बनाकर उन्हें सिरे चढ़ाने के लिए काम करती हैं। समालखा में बीडीपीओ रहते उन्होंने जल शक्ति अभियान को धरातल पर उतारने के लिए बहुत ही मेहनत से कार्य किया।