आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत: पंचायती राज लोक निर्माण हरियाणा के मुख्य अभियंता ईश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर रविवार को कचरौली, सिवाह, बापौली व चुलकना में तैयार किए जा रहे अमृत सरोवरों का ओचक निरक्षण कर कुछ जरूरी दिशनिर्देशों दिए। उन्होंने अधिकारियों को 30 अप्रैल तक सभी तालाबों के अंदर का गाद निकालने और गंदे पानी की निकासी सुनिश्चित करने को कहा। विभाग के कार्यकारी अभियांता प्रदीप के लिए अलावा एसडीओ सत्यप्रकाश मलिक, राकेश डागर और राजेंद्र जांगड़ा साथ रहे।