Aaj SAmaj (आज समाज), Phone Cover Decoration, पानीपत : जीटी रोड स्थित आईबी पीजी कॉलेज के वाणिज्य विभाग की एम.कॉम अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए कक्षा में फोन कवर सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 9 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार से फोन कवर सजाया जिसमें क्विलिंगपेपर, स्पार्कल, मोतियो आदि का प्रयोग कर के बहुत ही मनमोहक कवर सजाए। प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग जी ने कहा इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का कलात्मक विकास होता है। ऐसी गतिविधियां करवाने का हमारा उद्देश्य है कि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ अपने अंदर की छिपी कला को बाहर निकाल और निखार सके। वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ सुनित शर्मा ने बच्चों के कार्य की सराहना की और कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का रचनात्मक विकास होता है अतः विद्यार्थियों को ऐसी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा की उपदेशक प्रो. रूहानी शर्मा ने किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान छाया, द्वितीय स्थान इंदू शर्मा, तृतीय स्थान पर सोनिया और सांत्वना पुरस्कार अलीशा ने ग्रहण किया। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनका उत्साहवर्धन किया गया।