आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। असंध रोड स्थित रियाद होटल में मानसून सीजन में आने वाले तीज व रक्षा बंधन त्योहार के मौके पर शहरवासियों के लिए एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। पूरी प्रदर्शनी में छाबड़ा टेक्सटाइल्स व सिद्धि विनायक टेक्सटाइल्स के डिजाइनर फैब्रिक की रही धूम रही।
प्रदर्शनी में विशेष
रियाद होटल की मानसून कार्निवाल में छाबड़ा टेक्सटाइल्स व सिद्धि विनायक टेक्सटाइल्स की ओर से प्रदर्शनी लगा रहे राघव छाबड़ा और अंकुश ने बताया कि उनके पास हर उम्र की लेडीज के फैब्रिक उपलब्ध हैं। क्रेप फैब्रिक की तरह क्रेप हैवी एंब्रॉयडरी, जॉर्जेट फैब्रिक, जॉर्जेट हैवी फैब्रिक, हैवी फैब्रिक दुपट्टा, डियेबल फैब्रिक, शर्ट और दुपट्टा, प्लेन कॉटन फैब्रिक की वैरायटी आकर्षण का केंद्र रही। प्रदर्शनी में फैब्रिक की रेंज 400 रुपए से लेकर लगभग 4000 रुपए रही।
किफायती रेंज पानीपत में पहली बार देखने को मिली
प्रदर्शनी से खरीदारी करने पर मधु बजाज ने बताया कि ऐसे फैब्रिक की क्वालिटी, वैरायटी और ऐसी किफायती रेंज पानीपत में पहली बार देखने को मिली। राघव छाबड़ा ने बताया कि भविष्य में कोई फैब्रिक की प्लॉट नंबर 246, सेक्टर–25 पार्टी 2 इंडस्ट्रियल एरिया हुडा में छाबड़ा टेक्सटाइल्स व सिद्धि विनायक टेक्सटाइल्स का शोरूम है जहां से शहरवासी प्रदर्शनी के बाद भी आकार खरीदारी कर सकते है। राघव छाबड़ा ने बताया कि वो अपने फैब्रिक की प्रदर्शनी देश के कई शहरों में पहले भी लगा चुके है।
ये भी पढ़ें : काली मिर्च होती है कई रोगों के लिए है अमृत, जरूर आजमाएं
ये भी पढ़ें : बारिश में बच्चों की ऐसे करें देखभाल
ये भी पढ़ें : छोटी – छोटी बात पर रोने वाली लड़कियां होती हैं विशेष