Aaj Samaj, (आज समाज), Chetna Parivar Trust, पानीपत : चेतना परिवार ट्रस्ट द्वारा संचालित निःशुल्क सिलाई सेंटर, ब्यूटी पार्लर सेंटर एवं कम्प्यूटर सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त बेटियों को प्रमाण पत्र वितरित करने के कार्यक्रम का आयोजन जीटी रोड स्थित खादी आश्रम में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिओम तायल, चेयरमैन, पाइट समालखा द्वारा की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोनिका सिंह, अपर आयकर आयुक्त, पानीपत एवं विशिष्ठ अतिथि हरिनारायण सिंगला, रिटायर्ड चीफ इन्जिनियर तथा विभास कायला, प्रधान, रोटरी पानीपत सेंट्रल, पानीपत रहे। सर्वप्रथम कार्यक्रम के अध्यक्ष हरिओम तायल का दीपचन्द निर्मोही व निर्मल दत्त एवं मुख्य अतिथि मोनिका सिंह का निर्मल दत्त तथा विशिष्ठ अतिथि हरिनारायण सिंगला का एके गुप्ता, विभास कायला का डीएन ठाकुर द्वारा पुष्प गुच्छों से स्वागत किया गया।
ट्रस्ट की स्थापना के पीछे कमला आर्य की सामाजिक सोच एवं प्रेरणा
चेतना परिवार ट्रस्ट की प्रबंध-न्यासी निर्मल दत्त के कहा चेतना परिवार एक ऐसा ट्रस्ट है जो वंचित, अति-पिछड़े, आर्थिक रूप से कमजोर बच्चां, बेटियों, महिलाओं की शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं सर्वांगीण विकास के लिए प्रयत्नशील रहता है। निर्मल दत्त द्वारा चेतना परिवार ट्रस्ट की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि ट्रस्ट की स्थापना के पीछे कमला आर्य की सामाजिक सोच एवं प्रेरणा है। दीपचन्द्र निर्मोही इस ट्रस्ट के प्राण कहे जाते हैं। उन्होंने आगे बताया कि ट्रस्ट द्वारा इस समय 27 प्रशिक्षण केन्द्र चलाए जा रहे हैं (बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूल 59, सिलाई केन्द्र 21, ब्युटी पार्लर 5, कम्प्यूटर केन्द्र 1, महिलाओं के लिए प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र 6), इन प्रशिक्षण केंद्रों में बेटियों को सिलाई, कढ़ाई कार्य के साथ-2 ब्यूटी पार्लर एवं कम्प्यूटर का व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर प्रशिक्षित बेटियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
शिक्षा हर एक बच्चे का यह अधिकार
चेेतना परिवार के ट्रस्ट वरिष्ठ न्यासी दीपचन्द्र निर्मोही ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि हर एक बच्चे का यह अधिकार है कि उसे शिक्षा मिले। अगर उनके माता-पिता की स्थिति ऐसी नहीं है कि वे अपने बच्चों को शिक्षा दिला सके तो ऐसे परिवारों के बच्चों की पढ़ाई में मदद करना हम सबका पुनीत कत्र्तव्य है। गरीब परिवार की बेटियों को शिक्षित कर उनको आत्मनिर्भर एवं चरित्रवान बनाना सही मायने में देश सेवा है।
चेतना केन्द्र को गोद लेने की घोषणा की
विशिष्ठ अतिथि हरिनारायण सिंगला ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी गई तथा कुछ बेटियों को उन्होंने उपहार देकर प्रोत्साहित भी किया। विशिष्ठ अतिथि विभास कायला ने चेतना परिवार ट्रस्ट द्वारा बेटियों का जीवन संवारने के लिए एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशंसा की और अपना सहयोग चेतना ट्रस्ट को देने का आश्वासन किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मोनिका सिंह और हरिओम तायल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और ट्रस्ट के कार्यों की प्रशंसा करते हुए एक – एक चेतना केन्द्र को गोद लेने की घोषणा की।
169 बेटियों को प्रमाण पत्र वितरित किए
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा कुल 169 बेटियों को, जिसमें 111 सिलाई एवं 58 ब्यूटी पार्लर के प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा सभी केन्द्रों से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बेटियों एवं उनकी अध्यापिकाओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। निर्मल दत्त द्वारा कार्यक्रम के अध्यक्ष, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों का कार्यक्रम के लिए समय देने के लिए उनका आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।