Best Performance By Arya Girls Students in JEE Mains Exam : जेईई मेंस की परीक्षा में आर्य गर्ल्स की चेतना ने 92.6 व वंशिका ने 84.6 प्रतिशत रैंक प्राप्त किया

0
188
Panipat News/Chetna of Arya girls got 92.6 and Vanshika got 84.6 percent rank in JEE Mains exam
Panipat News/Chetna of Arya girls got 92.6 and Vanshika got 84.6 percent rank in JEE Mains exam
Aaj Samaj (आज समाज),Best Performance By Arya Girls Students in JEE Mains Exam ,पानीपत : स्कूली शिक्षा के पश्चात हर विद्यार्थी का सपना होता है कि वह किसी अच्छे शिक्षण संस्थान में प्रवेश प्राप्त कर सके। इसके लिए हर वर्ष अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन होता है। जेईई मेंस की परीक्षा में आर्य गर्ल्स की छात्राओं ने श्रेष्ठतम प्रदर्शन किया और चेतना तथा वंशिका ने 92.6 प्रतिशत एवं 84.6 प्रतिशत रैंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। छात्राओं ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने अभिभावकों और अध्यापकों को दिया।जिन्होंने हर प्रकार से इस लक्ष्य को हासिल करने में अपना सहयोग दिया।

लक्ष्य प्राप्ति में किसी भी संघर्ष से घबराना नहीं चाहिए

वंशिका और चेतना ने बताया कि आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल ने सदैव उसे इस बात के लिए उत्साहित किया है कि लक्ष्य प्राप्ति में किसी भी संघर्ष से घबराना नहीं चाहिए। यदि हम अपना पूरा फोकस लक्ष्य पर ही रखते हैं तो कोई भी लक्ष्य अभेद्य नहीं है। आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल लड़कियों की शिक्षा के लिए श्रेष्ठतम विद्यालय है जहां शिक्षा और संस्कार दोनों की शिक्षा दी जाती है। वह कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करके अपनी कुशलता का परिचय देना चाहते हैं वहीं वंशिका का लक्ष्य बीटेक में श्रेष्ठतम प्रदर्शन करना है। विद्यालय को सदैव अपनी होनहार छात्राओं पर गर्व है। विद्यालय की प्रबंधक समिति से चेयरमैन सुरेन्द्र शिंगला, वाइस चेयरमैन अरुण आर्य, प्रबंधक कमल किशोर शिंगला, प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा ने बच्चों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताई और भविष्य के लिए शुभकामना देते हुए कहा कि आप जैसे विद्यार्थियों से ही आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल पानीपत की शान है।