(Panipat News) पानीपत। पाइट संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में चेतना वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें चेतना परिवार के विभिन्न केंद्रों से सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के रूप में डा. रीता कालरा मौजूद रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पाइट के चेयरमैन हरिओम तायल ने की। चेतना परिवार की प्रबंध न्यासी निर्मल दत्त ने अतिथियों का स्वागत किया। रामेश्वर दास ने चेतना परिवार की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्यातिथि डा. रीता कालरा ने चेतना वार्षिक पुस्तिका का विमोचन किया।

चेतना की धुरी कमला आर्य की जीवनी पर आधारित पुस्तिका का लोकार्पण किया। ध्जारोहण व मशाल के साथ खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। रोटरी के प्रधान राजीव सेठ ने रोटरी ध्वज के साथ परेड की शुरुआत की। 14 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर जीतने वाले सभी बच्चों को पाइट परिवार की तरफ से मेडल व पुस्तकें भेंट की गई। इस कार्यक्रम में चेतना मंच के संयोजक दीपचंद निर्मोही, प्रबंध नियासी निर्मल दत्त, अजय गर्ग, रामेश्वर दास, एपी जैन उपस्थित रहे।

Panipat News : जिला परिषद चेयरपर्सन काजल व उनके पति संदीप देशवाल ने सीएम नायब सैनी से मुलाकात की