Panipat News शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 

0
259
Chess competition organized
पानीपत। अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस पर पाइट संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एन ऍफ़ एल टाउनशिप पानीपत ने मेजबानी करते हुए शतरंज  प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता का उदघाटन विद्यालय की प्रधानाचार्या रेखा बजाज ने किया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बहुत ही ध्यानपूर्वक अपना प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में अंडर 14 और ओपन कैटेगरी को रखा गया। अंडर 14 में 70 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें 6 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक के प्रतिभागी शामिल हुए। सभी प्रतिभागियों को चेस अवार्ड और विजेता टीम को नगद राशि प्रदान की गयी। पानीपत के दस स्कूलों व पुरे हरियाणा से 100 खिलाडियों ने इस प्रतियोगिता में  हिस्सा लिया। पानीपत चेस एसोसिएशन से विकास वर्मा, मोहन लाल, किरण मदन, गौरव छाबड़ा तथा कविता वर्मा उपस्थित रहे। अंडर 14 में सुभी कुमार ने  प्रथम, रिशिक जैन ने द्वितीय व  विराज शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ओपन केटेगरी  में देव गेरा ने  प्रथम, हिमांशु अग्रवाल  ने द्वितीय व  यतिक अग्रवाल  ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों  को पुरस्कार देते हुए पाइट के उप प्रधानाचार्य बॉबी सिंह ने कहा कि रोजमर्रा की चिंताओं से मुक्ति पाने व अपने मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए शतरंज खेलना एक बहुत ही बेहतरीन कौशल है। इस अवसर पर स्कूल उप-प्रधानाचार्या बॉबी सिंह व स्पोर्ट्स अध्यापक संदीप, मनजीत मौजूद रहे।