Charitable Dispensary Launched : आदर्श एक विश्वास सोसायटी व गुलशन आंखों का सेंटर द्वारा धर्मार्थ डिस्पेंसरी का शुभारंभ 

0
266
Panipat News/Charitable Dispensary launched
Panipat News/Charitable Dispensary launched
Aaj Samaj, (आज समाज), Charitable Dispensary Launched, पानीपत : सोमवार को आदर्श एक विश्वास सोसायटी व गुलशन आंखों का सेंटर द्वारा धर्मार्थ डिस्पेंसरी का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज व लोकसभा सांसद के सुपुत्र चांद भाटिया ने रिबन काट कर किया। धर्मार्थ डिस्पेंसरी में आंखों के डॉ प्रियंका पटेल, डेंटिस्ट डॉ प्रशांत शर्मा अपनी सेवा देंगे। साथ डॉ भवानी शंकर सांस रोग विशेषज्ञ व डॉ श्रेया मिड्ढा आहार विशेषज्ञ प्रत्येक सप्ताह अपनी सेवा देंगे। साथ ही बिना लाभ हानि के लक्ष्मी पैथ लैब के द्वारा हर प्रकार के खून की जांच होगी। आदर्श एक विश्वास के द्वारा समाजसेवी चन्द्रशेखर, हरीश अरोड़ा, हिमांशु शर्मा के सहयोग से धर्मार्थ डिस्पेंसरी में टीबी के मरीज़ों को प्रोटीन पाउडर व राशन का सामान भी दिया गया। इस मौके पर आदर्श एक विश्वास सोसायटी के अध्यक्ष नवीन मुंजाल, गुलशन अरोड़ा, हिमांशु शर्मा व अजय दुबे उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal 8 may 2023 : मिथुन राशि के लोगों को किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है, अपने बुद्धि-विवेक का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें : MP Kartik Sharma : ब्राह्मण समाज ने हमेशा 36 बिरादरियों को साथ लेकर चलने और उन्हें एक करने का काम किया है :  सांसद कार्तिक शर्मा 

Connect With  Us: Twitter Facebook