चैंपियन स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का आयोजन

0
182
Panipat News/Champion Sports Welfare Association
Panipat News/Champion Sports Welfare Association
Aaj samaj (आज समाज),Champion Sports Welfare Association,पानीपत: चैंपियन स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से शुक्रवार को किड्स फिटनेस एंड स्पोर्ट्स क्लब में 3 साल से 15 साल के बच्चों की स्पोर्ट्स एक्टिविटीज और विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की है। प्रतियोगिता में चैंपियन स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन की प्रधान मुकेश रानी, उप प्रधान जगदीप सिंह, कृष्ण सिंह रेलवेज, यश मिटान सहित बच्चों के अभिभावक और बहुत से बच्चों के अंसल सुशांत सिटी से गणमान्य मौजूद रहे। इस मौके पर एसोसिएशन के सदस्य कृष्ण अहलावत, नवीन कादियान, राज, राकेश नांदल सुनील देशवाल, जगमिंदर, प्रवीण मिटान व अमन मान भी विशेष रूप से मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया। विजेता बच्चों को मेडल से सम्मानित किया गया और मिठाइयां बांटी।