Aaj Samaj (आज समाज),Chamar Mahasammelan, पानीपत : 16 जुलाई रविवार को टीबड़ेवाल सभागार दिनोद गेट भिवानी में होने वाले चमार महासम्मेलन को लेकर चमार समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक सुनील फुलिया अध्यक्ष अंबेडकर सेवा समिति की अध्यक्षता में थर्मल कॉलोनी में आयोजित गई। कार्यक्रम के संयोजक एवं कार्यकारिणी सदस्य रामकरण भट्टी अटावला, धर्मेंद्र दहिया ने बताया कि भिवानी चमार महासम्मेलन को कामयाब करने के लिए पानीपत के चमार समाज के विभिन्न संस्थाओं, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी सामाजिक कार्यकर्ता आम आदमी कार्यक्रम से संबंधित अपने सुझाव रखे, ताकि कार्यक्रम को और भव्य व ऐतिहासिक बनाया जा सके। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सामूहिक रूप से निम्नलिखित सुझाव पास किए गए जिसमें एक आयोजन कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें विभिन्न जिलों के लोग शामिल होंगे।

गांव-गांव जाकर कार्यक्रम का प्रचार किया जाएगा

कमेटी द्वारा जल्द ही गांव गांव जाकर कार्यक्रम का प्रचार किया जाएगा। पानीपत जिले के  गांव की अन्य संस्थाओं को भी सम्मेलन में जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे साथ ही साथ सम्मेलन की कामयाबी के लिए फेसबुक व्हाट्सएप अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार तेज किया जाएगा। नजदीक के जिलों में जाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सम्मेलन का प्रचार प्रसार किया जाएगा। सम्मेलन के उद्देश्यों में समाज को एकजुट करके एक मंच पर लाने के साथ-साथ चमार रेजिमेंट की बहाली, 85 वां संविधान संशोधन लागू करवाना, बैकलॉग भरने, प्राइवेट संस्थाओं में आरक्षण लागू करवाना कोल्जियम सिस्टम खत्म करना आदि पर सहमति बनी।

इन्होंने भी किया संबोधित

मीटिंग में ऐतिहासिक चमार सम्मेलन को लेकर परमहंस चोपड़ा, सुनीता सरोहा, सुनील गोलपुरिया, धर्मेंद्र दहिया, रामकरण भट्टी, सुरेश भट्टी, सुनील फुलिया, प्रधान राजकुमार मुंडे, आजाद सिंह पूनिया, भीम सिंह, महावीर, सतबीर, मास्टर रामफल, प्रोफ़ेसर दलजीत, अनिल चंदौली, एडवोकेट नरेंद्र, जय भगवान, संदीप, जगबीर सिं,ह रणवीर सिंह, प्रवीण कुमार, मंजीत सिंह, सुशील, सतपाल सिंह, नरेश कुमार, कश्मीर, राजेश कुमार, धर्मवीर सिंह, बलजीत, संदीप, दर्शन सिंह, सज्जन कुमार, पूर्व सरपंच ओम प्रकाश, गौतम, पूर्व सरपंच बनवारीलाल आदि ने भिवानी समाज महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए अपने विचार प्रकट किए।