Chairperson Renu Bhatia Listened To Complaints : हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन ने सुनी शिकायतें

0
175
Panipat News-Chairperson Renu Bhatia Listened To Complaints
हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणू भाटिया। साथ में पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत।
Aaj Samaj (आज समाज),Chairperson Renu Bhatia Listened To Complaints,पानीपत : हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणू भाटिया ने शुक्रवार को जिला सचिवालय में जिले से संबंधित आयोग में आई शिकायतों की सुनवाई की। इस दौरान 11 शिकायतों में से 2 शिकायतों के वादी और प्रतिवादी नहीं आए 9 मामलों में दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर गहनता से सुनवाई करते हुए 3 मामलों में परिवार बसाने का रास्ता दिखाते हुए चेयरपर्सन ने समझौता कराया। शेष 6 मामलों में से 5 में पुलिस विभाग को काउंसिलिंग करने के निर्देश दिए व 1 मामला जिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी को काउंसलिंग के लिए सौंपा। पत्रकारों से बात करते हुए हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा कि आयोग का प्रयास रहता है कि दोषी बचे ना और निर्दोष पर आंच न आए। इसके लिए वादी और प्रतिवादी को 2 से 3 बार भी बुला लिया जाता है। ताकि मामले में निष्पक्षता से निर्णय लिया जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारियों से भी निष्पक्ष जांच करने के लिए आग्रह किया जाता है ताकि कोई निर्दोष ना फसे।
  • 3 मामलों में दोनों पक्षों को दिखाया घर बसाने का रास्ता
  • सभी मामलों में दोनों पक्षों को आमने सामने बैठकर की सुनवाई

रोजगार के दृष्टिगत हरियाणा सरकार बेहद गंभीर

उन्होंने बताया कि वे अब तक 20 जिलों का दौरा कर संबंधित जिलों की शिकायतें सुन चुकी हैं शेष जिलों में भी जल्द दौरा कर शिकायतें सुनी जाएगीं। उन्होंने बताया कि हरियाणा महिला आयोग के प्रयासों से आज  हरियाणा पूरे देश में महिलाओं की शिकायत सुनने में सबसे आगे है। यह हरियाणा के मुख्यमंत्री की महिला अधिकारों के सरंक्षण के प्रति अच्छी सोच का ही परिणाम है जिसके चलते हरियाणा देश भर में अव्वल है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के महिला सशक्तिकरण के लिए प्रदेश में अलग से महिला थानों की स्थापना की गई है। जिनमें महिला पुलिस अधिकारियों को ही तैनात किया गया है ताकि वादी महिलाएं खुलकर अपनी बात महिला पुलिस अधिकारियों के सामने रख सके। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि प्रदेश में महिलाओं को रोजगार के दृष्टिगत हरियाणा सरकार बेहद गंभीर है।

सेल्फ हेल्प ग्रुप महिलाओं की आमदनी बढ़ाने में साबित हो रहे

महिला के सेल्फ हेल्प ग्रुप महिलाओं की आमदनी बढ़ाने में साबित हो रहे है इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जेल में बंद महिला कैदियों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए दिल्ली की एक एनजीओ के साथ तालमेल कर काम शुरू किया गया है ताकि जेल से बाहर आने के बाद उक्त महिलाएं स्वावलंबी जीवन जी सके। उन्होंने बताया कि जेलों में प्रशिक्षण के दौरान हुआ सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए भी हरियाणा महिला आयोग विभिन्न कंपनियों से टाईअप करने की दिशा में काम कर रहा है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अजित सिंह शेखावत, डीएसपी कृष्ण, डीएसपी सतीश गौतम, डीएसपी सुरेश सैनी, जिला सरंक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।