आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज पानीपत की बीबीए फाइनल की छात्रा चाहत राठी ने जीवीएम गर्ल्स कॉलेज सोनीपत के वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करके महाविद्यालय का गौरव बढाया है। निबंध का विषय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस :बून और बेन था। कॉलेज प्राचार्य डॉ अजय गर्ग ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा के दौर में केवल किताबी ज्ञान काफी नहीं है, बल्कि संपूर्ण विकास के लिए विद्यार्थियों को सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए।
प्रतियोगिताएं हमें सीखने और आगे बढ़ने में मदद करती हैं
यह प्रतियोगिताएं हमें सीखने और आगे बढ़ने में मदद करती हैं। विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा ने चाहत राठी को बधाई देते हुए कहा कि सभी छात्र छात्राओं को इस छात्रा से प्रेरणा लेनी चाहिए। वाणिज्य विभाग की प्रो. माधवी ने कहा कि प्रतियोगिताएं हमारे आत्म -मूल्यांकन में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने छात्रा चाहत राठी का मनोबल बढ़ाया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्रा को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें : New Zealand Earthquake: भूकंप से थर्राया न्यूजीलैंड, तीव्रता 7.1,सुनामी की चेतावनी जारी
ये भी पढ़ें : Parliament Budget Session March 16, 2023: राहुल गांधी के बयान पर और जेपीसी की मांग पर संसद में आज फिर घमासान
यह भी पढ़ें : जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में विज्ञान ज्योति कार्यक्रम का आयोजन
यह भी पढ़ें : यादव धर्मशाला में हुई भूतपूर्व सैनिक विकास संघ की बैठक
यह भी पढ़ें : इंद्री में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के मुखिया राजकुमार सैनी के बिगड़े बोल