24वें पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स दिवस का उत्साहपूर्वक आयोजन

0
413
Panipat News/Celebration of 24th Panipat Refinery and Petrochemical Complex Day enthusiastically
Panipat News/Celebration of 24th Panipat Refinery and Petrochemical Complex Day enthusiastically
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) दिवस के 24वें वर्षगांठ का कार्यक्रम बड़े उत्साह एवं जोश के साथ आयोजित किया गया। इस शुभ अवसर पर जारी अपने संदेश में  गोपाल चंद्र सिकदर, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, पीआरपीसी ने अपने सभी सहयोगियों एवं उनके परिजनों को पीआरपीसी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी।  मुख्य कार्यक्रम का आयोजन पी आर ईडी कॉन्फ्रेंस कक्ष में आयोजित हुआ। सिकदर ने,  एमएल डहरिया, कार्यकारी निदेशक (तकनीकी), मुख्य-महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारियों, अधिकारी संघ एवं कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पीआरपीसी शपथ दिलाई। उन्होने इस शपथ के द्वारा पीआरपीसीएन्स से पीआरपीसी परिसर को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए समर्पण, दृढ़ता और जुनून के साथ अपना काम जारी रखने के लिए प्रेरित किया।

एकजुटता की भावना के साथ काम करने की अपील की

इस शुभ अवसर पर, अध्यक्ष, इंडियन ऑयल और निदेशक (रिफाइनरीज) ने पीआरपीसीएन्स को संदेश के माध्यम से बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। एस एम वैद्य, अध्यक्ष, इंडियनऑयल का संदेश जयदीप चौधरी, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) द्वारा पढ़ा गया और शुक्ला मिस्त्री, निदेशक (आर) का संदेश मुकुल अग्रवाल, मुख्य महाप्रबंधक (पी एवं यू) द्वारा पढ़ा गया। समारोह के दौरान, एस के गुप्ता, अध्यक्ष आईपीआरईयू तथा शैलेंद्र कुमार सिन्हा, सचिव, आईओओए ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं और सभी से एकजुटता की भावना के साथ काम करने और कड़ी मेहनत करने की अपील की ताकि पीआरपीसी का झंडा हमेशा ऊंचा बना रहे।

इस वर्ष की थीम ” हरित भविष्य की ओर” को भी प्रोत्साहन दे रहे हैं

संबोधित करते हुए सिकदर ने पिछले वर्ष से लेकर अभी तक हुए अनुकरणीय कार्य तथा कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों के जीतने पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धियां पीआरपीसी की महान टीम के काम के प्रति उत्साह और जुनून को दर्शाता है। श्री सिकदर ने गर्व के साथ उल्लेख किया कि हम पीआरपीसीएन्स न केवल हरित और स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन कर रहे हैं, बल्कि इंडियनऑयल के इस वर्ष की थीम ” हरित भविष्य की ओर” को भी प्रोत्साहन दे रहे हैं।

केक काटने की रस्म का आयोजन किया

उन्होंने इस महत्वपूर्ण दिन पर अपने महान और दूरदर्शी पूर्ववर्तियों, जिन्होंने पीआरपीसी के झंडे को ऊंचा रखने और कॉम्प्लेक्स को इंडियनऑयल का महान रत्न बनाने के लिए कड़ी मेहनत की, के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने आगे कहा कि इस शुभ और विशेष दिन पर वह सभी बधाई के पात्र हैं जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से इसकी सफलता की विशाल यात्रा से जुड़े रहे हैं। सिकदर के संबोधन के बाद केक काटने की रस्म का आयोजन किया गया, जिसमें सिकदर ने टीम पीआरपीसी के साथ केक काटा और उन्होंने सभी के अच्छे स्वास्थ्य एवं उनके सुरक्षित और आनंदमय जीवन हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन