(Panipat News) पानीपत। सेंट मैरी कान्तेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया। क्रिसमस डे और बच्चोंने की मस्सी। सेंट मैरी कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में क्रिसमस का पर्व बहुत ही उत्साह व धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पानीपत के जिला शिक्षा अथिकारी राकेश बूरा रहे। स्कूलप्रंधक फादर कार्तिक एबल ने मुख्य अतिथि को पुष्ष गुच्छ देकर व पगड़ी पहना कर उनका भव्य स्वागत किया।
इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें ईंसामसीह के जीवन व विभिन्न तरह के रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए। छात्रंने संटा क्लॉज़ की वेशभूषा में नाटक, गीत गायन आदि कार्यक्रमों का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा दिखाई। इसके बाद मुख्या अतिथि ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी। स्कूल प्रबधक फादर कार्तिक एबल ने मुख्य अतिथि को समृति चि्ह भेट कर सम्मानित किया। स्क्ल प्रबंधक फादर कार्तिक एबल व स्कूल प्रधानाचार्य सिस्ट्र दीपा सेबेस्टियन ने बच्चों को क्रिसमस की बधाई दी और शांति व भाईचारे का संदेश देते हुए जीवन में आगे बढने की लिए प्रेरित किया। “हाली अपना स्कूल सेक्टर 25 के बच्चों ने क्रिसमस कार्यक्रम में भाग लिया और खूब मस्ती की। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को केक व मिठाई वितरित की गई।
Panipat News : डॉ.एम.के.के. आर्य मॉडल स्कूल में ‘क्रिसमस शिल्पकला’ प्रतियोगिता का आयोजन