आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। प्रभु वाल्मीकि जयंती पर प्रभु वाल्मीकि शिक्षा प्रचार समिति द्वारा गांव सोंधापुर में थैलेसेमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 22 यूनिट रक्त रेडक्रॉस ब्लड बैंक पानीपत को उपलब्ध करवाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने शिरकत कर प्रभु वाल्मीकि के चरणों में पुष्प अर्पित कर सभी के सुख शांति की कामना की।
हर व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए
रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए विधायक ढांडा ने कहा कि आज के समय में हर व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि आपके द्वारा किया गया रक्तदान न केवल किसी की जिंदगी बचाता है, अपितु रक्तदाता को भी अनेक बीमारियों से बचाता है। इस अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य नरेंद्र गुप्ता, पार्षद संजीव दहिया, सतपाल, राजकुमार, पवन, पलविंदर, रवि कुमार, ऋषिपाल, तेजपाल आदि मौजूद रहे इस अवसर पर रेडक्रॉस ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ पूजा सिंघल ने आयोजन समिति का धन्यवाद कर इस नेक कार्य के लिए बधाई दी।