Panipat News श्री राधा वल्लभ सत्संग परिवार एवं चैरिटेबल ट्रस्ट का 9वां वार्षिक उत्सव मनाया 

0
206
Celebrated the 9th annual festival of Shri Radha Vallabh Satsang Parivar and Charitable Trust
पानीपत। श्री राधा वल्लभ सत्संग परिवार एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 9वां वार्षिक उत्सव एसडी विद्या मंदिर स्कूल ऑडिटोरियम सेक्टर 12 हुडा में मनाया गया, यह उत्सव गोलकवासी सदगुरु देव बाबा गोपाल दास जी महाराज लघु सखी जी के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष में मनाया गया,  राधा वल्लभ ट्रस्ट संस्था पिछले 9 साल से धार्मिक आयोजन करता आ रहा है, भजन गायक डॉक्टर भीष्म कपूर व भैया रवि आहूजा जी के भजनों पर झूमते नजर आए भगत, ए फना इश्क का दस्तूर क्या मालूम इश्क में दिल भी है, तेरे दीवाने तुझको याद किए जाते है दर्द सह कर भी तेरा नाम लिए जाते है ये दर्द कौन दिया है कोई बात नहीं यही वफ़ा है सिला है की बात नहीं, मैने सब चिराग बुझा दिए मैने तेरा इक चिराग जला लिया, मेरे जीवन की जुड़ गई डोर किशोरी तेरे चरणन में , तू एक इशारा कर दे मै तो नाचूं बनकर मोर में भजन गा कर सभी भगत झूमते नजर आए।
वृंदावन हरिद्वार से संतों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि सोनिया व मोनू गाबा रहे। इस मौके पर पूर्व मेयर अवनीत कौर, सरदार भूपेंद्र सिंह, पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी, समाजसेवी सुरेंद्र रेवड़ी मौजूद रहे। इस मौके पर संस्था से हरीश खुराना-प्रधान सचिन चुघ-चेयरमैन गुलशन बरेजा-वाईस चेयरमैन अशोक जुनेजा-कार्यकारी प्रधान शाम जुनेजा, रजनीश अरोड़ा-उप प्रधान, सदस्य मोहित आहुजा, सुमित भारती ,योगेश नंदवानी, गुल्लू नारंग, देस राज खुराना, जिमी बुद्धिराजा, रवि आहूजा आदि मौजूद रहे।