ज्यादा से ज्यादा संख्या में हनुमान महोत्सव में आए और प्रभु का जन्मदिन धूमधाम से मनाए : हिमांशु शर्मा

0
200
Panipat News/Celebrate Hanuman Mahotsav with pomp: Himanshu Sharma
Panipat News/Celebrate Hanuman Mahotsav with pomp: Himanshu Sharma
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। 6 अप्रैल श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री ओंकार सेवा समिति द्वारा श्री मेहंदीपुर बालाजी से अखंड ज्योत लाई जा रही है। अखंड ज्योत को प्राचीन चित्रगुप्त मंदिर में स्थापित किया जाएगा और 6 तारीख को हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में उसी अखंड ज्योत से ज्योत प्रचंड होगी और 108 हनुमान स्वरूपों की आरती भी उसी ज्योत से की जाएगी। हिमांशु शर्मा ने कहा जिस प्रकार पूरे विश्व में पानीपत का दशहरा प्रसिद्ध है। उसी प्रकार पानीपत का हनुमान जन्मोत्सव प्रसिद्ध होता जा रहा है।

प्रभु का जन्मदिन धूमधाम से मनाए

हिमांशु शर्मा ने पानीपत वासियों से अपील करते हुए कहा 6 अप्रैल को पानीपत वासी ज्यादा से ज्यादा संख्या में हनुमान महोत्सव में आए और प्रभु का जन्मदिन धूमधाम से मनाए। धनंजय सिंगला ने कहा पानीपत की ऐतिहासिक धरती पर इतना बड़ा धार्मिक आयोजन हो रहा है। पानीपत के सभी बड़े बच्चे और बुजुर्ग से निवेदन है हनुमान महोत्सव में आकर रथ खींचे और प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करें। इसमें मुख्य रूप से हिमांशु शर्मा, धनंजय सिंगला विक्की सरोहा, अभिषेक गर्ग, पंडित कुलदीप शास्त्री, दिनेश तनेजा, वैभव बत्रा आदि उपस्थित रहे।