• पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने विधायक निधि से दिए 1 करोड़ 90 लाख रुपए
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत शहर की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज के द्वारा जिला पुलिस को 1 करोड़ 90 लाख रुपए की राशि देने को नगर निगम को आदेश दिए गए हैं। बता दें कि शहर में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, बाजार के प्रधानों के द्वारा लम्बे समय से शहर में सीसीटीवी लगाने की मांग की जा रही थी। जिस मांग पर संज्ञान लेते हुए विधायक प्रमोद विज ने शहर की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक ठोस कदम उठाते हुए शहर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का निर्णय लिया है। जिसका आदेश बीते शनिवार को विधायक विज ने 6 फरवरी को नगर निगम की होने जा रही हाउस बैठक के एजेंडे में शामिल करने के लिए पत्राचार किया है। इसके पश्चात इस कार्य को डिपोजिट वर्क के माध्यम से पुलिस विभाग के द्वारा किया जाएगा।

शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर रख सकेगी

उल्लेखनीय है कि शहर के मुख्य स्थानों पर नजर रखने के लिए पुलिस विभाग द्वारा कोई भी सीसीटीवी कैमरों की सुविधा नहीं थी जिससे किसी भी स्थान पर अनुचित घटना हो जाती थी तो पुलिस को मामले की शिनाख्त करने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ती थी। अब इन कैमरों के लगने के बाद शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर रख सकेगी एवं इन कैमरों की निगरानी पुलिस विभाग द्वारा की जाएगी एवं इनके संचालन के लिए पुलिस विशेष रूप से शहर मे एक कंट्रोल टावर स्थापित करेगी। कैमरों के लग जाने से शहर की गलियों, प्रमुख स्थलों पर आए दिन असामाजिक तत्वों के द्वारा की जाने वाली हरकतों पर पुलिस विशेष रूप से ध्यान रखेगी।

यहां लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

शहर के प्रमुख चौराहों, बस अड्डे व् रेलवे स्टेशन के आसपास, शिक्षण संस्थानों के बाहर, पार्क, बाजार, बैंक, अस्पताल, मंदिरों एवं अंडरपास के नीचे, पुल के नीचे, प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा की दृष्टि से लगाए जाएंगे।

शहर की सुरक्षा के लिए आवश्यक हैं सीसीटीवी कैमरे

शहर में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी की आवश्यकता है। लम्बे समय से शहर के विभिन्न सामाजिक लोगों के द्वारा सीसीटीवी लगवाने की मांग की जा रही थी एवं विगत दिनों शहर में विभिन्न स्थानों पर चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं को देखकर व्यक्तिगत रूप से मेरी इच्छा थी कि शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, जिससे शहर में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। जल्द ही पुलिस विभाग की निगरानी में यह कैमरे लग जाएंगे।