• दसवीं में सार्थक अरोड़ा प्रथम
Aaj Samaj (आज समाज),CBSE Result Piet Sanskriti Senior Secondary School, पानीपत :सीबीएसई बोर्ड की दसवीं व बारहवीं परीक्षा में पाइट संस्‍कृति सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा 12 में साइंस स्ट्रीम में सौरव पंवार 93.20 प्रतिशत, कॉमर्स स्ट्रीम में सानवी बिंदल 96 प्रतिशत और आर्ट्स स्ट्रीम में चान्या 91.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम रहे। दसवीं में सार्थक अरोड़ा, सात्विक मलिक व  सात्विक विज ने पहला, दूसरा व तीसरा स्‍थान हासिल किया। स्‍कूल चेयरमैन सुरेश तायल, सचिव राकेश तायल, प्रिंसिपल रेखा बजाज, उप- प्रधानाचार्या बोबी सिंह ने स्‍कूल में सभी बच्‍चों को सम्‍मानित किया।