CBSE Result Indology Public School : इंडोलॉजी पब्लिक स्कूल की कक्षा 10वीं की छात्र वंशिका और महक मेरिट सूची में

0
198
Panipat News/CBSE Result Indology Public School
Panipat News/CBSE Result Indology Public School
Aaj Samaj (आज समाज),CBSE Result Indology Public School, पानीपत : सीबीएसई द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में इंडोलॉजी पब्लिक स्कूल, सींक का परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत रहा, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने फर्स्ट डिवीजन से पास किया। दसवीं कक्षा की दो छात्राओं वंशिका सुपुत्री सुधीर मलिक एवं महक सुपुत्री राकेश मलिक ने मैरिट सूची में अंक प्राप्त किए। जिसके लिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा घोषित “मेरिट लाओ फ्री शिक्षा पाओ ” के तहत दोनों छात्राओं की मासिक ट्यूशन फीस माफ करने की घोषणा की गई। विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी छात्रों को प्रोत्साहित किया गया और उनके उज्वल भविष्य की कामना की।
  •  “मेरिट लाओ फ्री शिक्षा पाओ ” के तहत दोनों छात्राओं की मासिक ट्यूशन फीस माफ 

मां की ममता एवं प्रेम का गुणगान किया

इस मौके पर विद्यालय निदेशक रोहित हुड्डा एवं प्राचार्या ज्योति हुड्डा, उप प्राचार्य विनोद मलिक, सीनियर कॉर्डिनेटर सुशील मलिक एवं स्कूल कॉर्डिनेटर सरिता सांगवान, स्कूल पब्लिक रिलेशनशिप मैनेजर शिवानी भारद्वाज के साथ स्कूल के सभी स्टाफ मेंबर्स उपस्थित रहे। सभी ने आज विद्यालय में मातृ दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम मे हिस्सा लिया व सभी छात्रों को मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी। इस कार्यकर्म में सभी बच्चों ने कविता द्वारा मां की ममता एवं प्रेम का गुणगान किया।

यह भी पढ़ें : CBSE 12th Result 2023: सीबीआई 12वीं बोर्ड में इस वर्ष 87.33 फीसदी बच्चे पास

यह भी पढ़ें : 12 May Covid Update: कोरोना के 1580 नए मामले, 19 हजार से कम हुए सक्रिय केस

Connect With Us: Twitter Facebook