CBSE Result DAV Public School Thermal : डीएवी पब्लिक स्कूल थर्मल कालोनी में 12वीं में अनिकेत और 10वीं में शैरन कम्बोज प्रथम
Aaj Samaj (आज समाज),CBSE Result DAV Public School Thermal, पानीपत : डीएवी पब्लिक स्कूल थर्मल कालोनी पानीपत का 10वीं एवं 12वीं कक्षा का परिणाम शानदार आने पर स्कूल में खुशी का माहौल रहा। प्राचार्या ऋतु दिलबागी ने शानदार परिणाम के लिए छात्रों को बधाई दी। परीक्षा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विद्यालय में बुलाकर सम्मानित किया गया व मिठाइयाँ खिलाई गई। प्राचार्या ने कहा कि डीएवी थर्मल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कारवान होना बहुत जरूरी है, ताकि वह अपने कर्त्तव्य का पालन ईमानदारी से करते हुए राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे सकें। इस मौके पर नीरू खुराना, रीना गुप्ता, रूचि चावला, जे.सी. शर्मा, डॉ सत्यवीर, श्री दीपक कुमार आदि अध्यापक उपस्थित थे, जिन्होंने सभी बच्चों और अभिभावकों को बधाईयाँ दी।
कक्षा 12वीं का परिणाम
अनिकेत गुप्ता 95 प्रतिशत प्रथम स्थान, महक 94.6 प्रतिशत द्वितीय स्थान, कल्पना 94.4 प्रतिशत तृतीय स्थान और 90 प्रतिशत से अधिक 12 छात्र, 75 प्रतिशत अधिक अंक 57 छात्र 60 प्रतिशत से अधिक 121 छात्र रहे।
विषयानुसार सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में
अनिकेत गुप्ता व महक ने फिजिक्स में 95 प्रतिशत, यश पालीवाल ने जीवविज्ञान में 90 प्रतिशत, अनिकेत गुप्ता ने मैथ में 99 प्रतिशत, केमिस्ट्री में 98 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं भूमि ने बिजनस स्टडी में 96 प्रतिशत, हिमांशी व आयुशी ने इतिहास में 92 प्रतिशत, स्मृति ने पेंटिंग में 99, महक ने अंग्रेजी में 98, कल्पना ने हिंदी में 93, ईशा ने इकोनोमिक्स में 99, सुशांत ने शारीरिक विज्ञान में 95, अंशी गुप्ता ने आईटी में 93, ईशा ने पॉलिटिकल में 99 प्रतिशत अंक हासिल किए।
10वीं कक्षा का परिणाम
शैरन कम्बोज 98.6 प्रतिशत प्रथम, आर्यन खैंची 97.4 प्रतिशत द्वितीय, नव्या सैनी 96.6 प्रतिशत तृतीय स्थान पर रही।