CBSE Board Result Arya Girls : सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में आर्य गर्ल्स की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन

0
327
Panipat News/CBSE Board Result Arya Girls
Panipat News/CBSE Board Result Arya Girls
Aaj Samaj (आज समाज),CBSE Board Result Arya Girls, पानीपत : सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम में आर्य गर्ल्स की छात्राओं ने विद्यालय को अपनी प्रतिभा से गौरांन्वित किया।कक्षा दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इस वर्ष होने वाली परीक्षा में कक्षा 12वीं में 273 बच्चे तथा कक्षा दसवीं में 232 बच्चे उपस्थित रहे। जिसमें कक्षा 12वीं के कॉमर्स विषय से कुमारी सुषमा ने 97.2अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही।

खुशी जैन ने इतिहास जैसे कठिन विषय में 100 में से 100 अंक लिए

कॉमर्स से ही लावण्या ने 96.6 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया, कला संकाय से कुमारी पलक 96.2 अंक प्राप्त करके तीसरे स्थान पर रही। कक्षा 12वीं में 38 बच्चों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त करके विद्यालय को अपनी प्रतिभा से गौरांन्वित किया। कुमारी सुषमा ने बिजनेस स्टडी में 100 में से 100 अंक प्राप्त किया तो रिशिता ने आईपी में 100 अंक प्राप्त किए। इसी तरह स्नेहा मैहला और खुशी जैन ने इतिहास जैसे कठिन विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

दसवीं कक्षा में अनुष्का 96.2 अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम

इस श्रृंखला में दसवीं का परिणाम भी शानदार रहा दसवीं कक्षा में भी 31 बच्चों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त किया और विद्यालय के गौरव को बढ़ाया। कुमारी अनुष्का ने 96.2 अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया कक्षा दसवीं में आईपी में 8 बच्चों ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए तथा कंप्यूटर में अपनी महारत की दिखाई। विद्यालयों को अपने मेधावी छात्राओं के प्रदर्शन पर गर्व है।

विद्यालय के गौरव को बढ़ाया

इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधन समिति से अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला, वाइस चेयरमैन अरुण आर्य, कैशियर नरेश गर्ग, प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा, उपप्रधानाचार्या अनुभा गुप्ता तथा सभी अध्यापक, अध्यापिकाओं ने मिठाई खिलाकर विद्यार्थियों को बधाई दी। प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा ने कहा कि आप विद्यालय का गौरव है। पूरे वर्ष की की गई आपकी मेहनत अथक प्रयास और लगन का ही यह परिणाम है कि आपने एक और जहां माता पिता के नाम को रोशन किया, वहीं विद्यालय के गौरव को भी बढ़ाया है। भविष्य में भी आप हर परीक्षा में इसी प्रकार अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी।