CBSE Board Result Arya Bal Bharti : आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं में वंशिका 10वीं में गरिमा प्रथम

0
314
Panipat News/CBSE Board Result Arya Bal Bharti
Panipat News/CBSE Board Result Arya Bal Bharti
Aaj Samaj (आज समाज),CBSE Board Result Arya Bal Bharti, पानीपत : आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल का बारहवीं कक्षा का सीबीएसई बोर्ड का परिणाम घोषित हो गया है। इस परीक्षा में विद्यालय के 223 बच्चों ने परीक्षा दी, जिनमें से 50 बच्चों ने मेरिट प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। जबकि लगभग डेढ़ सौ बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शेष बच्चों ने अच्छे अंकों के साथ यह परीक्षा पास की। यह जानकारी देते हुए विद्यालय प्रबंधक समिति के प्रधान आर्य रणदीप कादयान ने बताया कि विद्यालय के छात्रों ने इस बार अत्यधिक परिश्रम का परिचय देते हुए यह परिणाम हासिल किया है। बच्चों को प्रबंधक समिति की ओर से नगद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

कला संकाय में कुमारी वंशिका ने 93.4 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम

विद्यालय के प्राचार्य आर्य सत्यवान मलिक ने बताया कि कला संकाय में कुमारी वंशिका ने 93.4 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान, तनु ने 90.6 अंक लेकर द्वितीय स्थान, राशि ने 90.4 अंक लेकर तृतीय स्थान, गुंजन ने 90.2 अंक लेकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार विज्ञान संकाय में विशाल वर्मा ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, विशाल आर्य ने 92 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान तथा नितेश ने 91.4 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार वाणिज्य संकाय में विपुल कालड़ा ने 92.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान, हितेश नारंग ने 91.4 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान और कुमारी अनिष्का ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया।

दसवीं कक्षा में गरिमा ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम

वहीं दसवीं कक्षा में गरिमा ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में दसवीं में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि दृष्टि ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा माही ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बालिका वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार छात्र वर्ग में पवित्र जैन ने 97.2 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान कपिल ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, लक्ष्य ठाकुर ने 93.4 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान तथा यक्ष रावल ने 89.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

 

 

यह भी पढ़ें : CBSE 12th Result 2023: सीबीआई 12वीं बोर्ड में इस वर्ष 87.33 फीसदी बच्चे पास

यह भी पढ़ें : 12 May Covid Update: कोरोना के 1580 नए मामले, 19 हजार से कम हुए सक्रिय केस

Connect With Us: Twitter Facebook