CBSC Result St. Mary’s Convent School : सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएससी बोर्ड परीक्षा किया में शानदार प्रदर्शन 

0
405
Panipat News/CBSC Result St. Mary's Convent School 
Panipat News/CBSC Result St. Mary's Convent School 
Aaj Samaj (आज समाज)CBSC Result St. Mary’s Convent School, पानीपत : बारहवीं तथा दसवीं कक्षा का सीबीएससी बोर्ड का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित हुआ, जिसमे सेंट मैरी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने श्रेष्ठतम अंक प्राप्त कर विद्यालय व अभिभावकों का नाम रोशन किया। विद्यालय में बारहवीं का परिणाम 99.9 प्रतिशत और दसवीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिनमें से बारहवीं कक्षा में वाणिज्य विभाग के मानव भाटिया ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, सुहानी 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा हर्षित सिंगला ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। साइंस विभाग की आइलिन ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, दिव्यांशु सिंधु ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा रिहाना घनघस ने 89.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया।

दसवीं में नूपुर राणा ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम

वहीं, कक्षा दसवीं में नूपुर राणा ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, समीर धोंचक 98.2 प्रतिशत द्वितीय स्थान तथा नेहा व मान्या ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया स्कूल प्रबंधक फादर कार्तिक एबल तथा प्रधानाचार्य सिस्टर दीपा सेबेस्टियन ने बच्चों, अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें इच्छित लक्ष्य प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी।