पानीपत। शहर के नूरवाला क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों द्वारा एक पिकअप चालक से मारपीट कर छीना-झपटी की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार दोनों युवकों ने मारपीट करते हुए उससे 5200 रुपए का कैश छीन लिया। इसके बाद वे उसका मोबाइल फोन और सोने की चेन छीनने की कोशिश करने लगे, मगर वे छीन नहीं सके। मौके पर जुटी भीड़ को देखकर आरोपी अपनी बाइक छोड़कर वहां से फरार हो गए। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
दोनों युवकों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी
तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में नूरवाला की मोती राम कॉलोनी निवासी विक्की ने बताया कि वह गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे वह अपने घर से बोलेरो पिकअप गाड़ी लेकर गली में जा रहा था। गली में आगे की ओर एचआर 06एवी0923 नंबर को बाइक पर सवार दो युवक खड़े थे। विक्की अपनी गाड़ी को साइड कर रहा था। इसी दौरान अचानक उक्त दोनों युवकों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट के दौरान उससे 5200 रुपए कैश छीन लिए। आरोपियों ने उसका मोबाइल फोन और चेन भी छीनने की कोशिश की, मगर वे छीन नहीं पाए। मौके पर स्थानीय लोग इकट्ठा होने लगे, तो दोनों आरोपी मौके पर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए। भागते हुए आरोपियों ने उसे भविष्य में जान से मारने की धमकी दी है। विक्की का कहना है कि बाद में उसे पता लगा कि दोनों आरोपी उसी गली के हैं आरोपियों में से एक का नाम भोला व दूसरे का नाम मोहित है।