Aaj Samaj (आज समाज),Cases of IAS Dharmendra Singh,पानीपत :आईएएस धर्मेन्द्र सिहं के मामले में अब नया मोढ आ गया है। दर्जनों लोगों ने पहुंच कर सांसद संजय भाटिया से निष्पक्ष जांच करने की मांग की है और कहा कि एफआईआर में नाम ना होने के बावजूद भी आईएएस को जानबूझकर फंसाया गया है। जानकारी अनुसार आईएएस धर्मेन्द्र सिहं के मामले में उनके पैतृक गांव फूरलक सहित अन्य गांवों के करीब दर्जनों गणमान्य लोग सांसद संजय भाटिया से निष्पक्ष जांच करवाने के लिए पहुंचा, लेकिन सांसद के ना मिलने पर उनके प्रतिनिधि हरीश भाटिया को उनके नाम ज्ञापन पत्र दिया।
उक्त मामले की गहनता से निष्पक्ष जांच कराई जाए
इस दौरान ग्राम पंचायत सदस्यों सहित जोगिन्द्र सिंह, पवन कुमार, अशोक कुमार, अनिल, नरसिंह, जितेंद्र, हरिपाल, पूर्ण, प्रकाश, नरेश आदि ने ज्ञापन के माध्यम से सांसद संजय भाटिया से गुहार लगाई कि आईएएस धर्मेन्द्र सिहं ईमानदार व साफ छवि के अधिकारी है। और उनका पूरा परिवार गांव में सम्मानित परिवार है। उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप गलत है, जबकि उनके खिलाफ जिस एफआईआर का जिक्र किया गया है, उसमें धमेन्द्र सिह का नाम तक नहीं है, लेकिन इसके बावजूद भी उसे गिरफ्तार कर लिया गया गया। उन्होंने सांसद से गुहार लगाई कि उक्त मामले की गहनता से निष्पक्ष जांच कराई जाए, ताकि आरोपी को सजा मिल सकें और ईमानदार व्यक्ति को न्याय मिल सके।
यह भी पढ़ें : G20 Meeting का आज दूसरा दिन, पहले दिन विदेशी मेहमानों ने किया डल झील का भ्रमण, ‘शिकारा’ की सवारी का लुत्फ उठाया
यह भी पढ़ें : RBI Governor Shaktikanta Das: देश के सभी बैंकों में आज से बदल सकेंगे 2000 रुपए के नोट