Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : रिफाइनरी स्थित नेफ्था प्लांट के जंगल से बिजली विभाग के लोहे के एंगल चोरी होने की शिकायत सदर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने जेई की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में रवि वासी कुटेल करनाल ने बताया कि वह है 132 के.वी.टी.एल. असंध में जेई के पद पर तैनात है। 26 जून को वह 132 के.वी. मूनक आई.ओ.सी.एल. लाइन की पेट्रोलिंग कर रहा था। जैसे ही मैं टावर नंबर 2 और 3 के पास पहुंचा मैंने देखा दोनों टावरों से लगभग 22 लोहे के एंगल गायब थे। जिसे अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। चोरी हुए लोहे के एंग्लो की कीमत लगभग 15 हजार रुपए है। आज तक मैं लोहे के एंग्लो की तलाश अपने स्तर पर करता रहा, परंतु एंगल नही मिले। अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर हमारे लोहे के एंग्लो की तलाश करवाई जाएं। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।