दुष्कर्म पीड़ित बच्ची व उसके परिवार की सोशल मीडिया पर पहचान दिखाने वाले यू ट्यूबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
379
Panipat News/Case filed against YouTuber who showed identity of rape victim girl and her family on social media
Panipat News/Case filed against YouTuber who showed identity of rape victim girl and her family on social media
  • आरोपी यू टयूबर को पानीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • आरोपी की पहचान रवि नागर निवासी अदियाणा पानीपत के रूप में हुई
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। गत दिनों पानीपत के एक गांव के अंतर्गत 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के प्रयास की वारदात को अंजाम दिया गया था। वारदात के संदर्भ में बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया था। इस मामले में सोमवार को एक यू टयूबर ने गांव में पहुंचकर बच्ची व उसके परिवार की पहचान सोशल मीडिया पर खबर के रूप में वीडियो अपलोड कर दी। जिससे बच्ची व परिवार की पहचान उजागर होने से उनके पास जानकारों के फोन आने लगे। जिससे परिवार मानसिक व सामाजिक तौर पर प्रताड़ना महसूस करने लगा। जिसकी शिकायत बच्ची के पिता ने पुलिस को दी। पानीपत पुलिस द्वारा शिकायत पर यू ट्यूबर के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई थी।

यू ट्यूबर के कब्जे से वारदात में प्रयोग मोबाइल फोन बरामद

एसपी शशांक कुमार सावन के संज्ञान में मामला आते ही उन्होंने संबंधित थाना पुलिस को विशेष रूप से निर्देश दिए। पुलिस टीम ने आरोपी के संभावित विभिन्न ठिकानों पर दबिश देकर सोमवार सायं आरोपी यू ट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान रवि नागर पुत्र राजेंद्र निवासी गांव अदियाणा, पानीपत के रूप में हुई है। आरोपी गजब हरियाणा मीडिया के नाम से यू-टयूब पर चैनल चलाता है। आरोपी यू ट्यूबर के कब्जे से वारदात में प्रयोग मोबाइल फोन बरामद किया गया। आरोपी से पुलिस प्रारंभिक पूछताछ में पता लगा कि वह 12वीं पास है। उसके पास पत्रकारिता की कोई डिग्री नही है और ना ही पत्रकारिता करने की कहीं से ट्रेनिंग ली हुई है। आरोपी खुद ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को न्यूज चैनल के रुप में प्रयोग करने लगा। पुलिस टीम ने आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया है। मामले में फरार चल रहे इसके साथी आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : नशे से होता है मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य खराब :चंद्र शेखर

Connect With Us: Twitter Facebook