Career Planning Seminar : आर्य कॉलेज में करियर प्लानिंग सेमिनार का आयोजन

0
180
Panipat News/Career Planning Seminar at Arya college
Panipat News/Career Planning Seminar at Arya college
Aaj Samaj (आज समाज), Career Planning Seminar, पानीपत: आर्य कॉलेज की आइक्यूएसी, उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ व संस्थान नवाचार प्रकोष्ठ की ओर से करियर प्लानिंग को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ सुनंत ग्रोवर रहे। कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर प्राचार्य डॉक्टर जगदीश गुप्ता जी द्वारा पुष्पगुच्छ देकर मुख्य वक्ता का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने आइक्यूएसी समन्वयक प्रो. सतवीर सिंह और उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ की समन्वयक डॉ मनीषा डूडेजा व आईआईसी समन्वयक प्रो. पंकज चौधरी को बधाई दी व अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

करियर को एक नई दिशा मिलेगी

प्राचार्य डॉ गुप्ता ने बताया की एक विद्यार्थी के जीवन में कैरियर का चुनाव उसके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। इस सेशन के द्वारा विद्यार्थियों को यह बताया जाएगा कि वह किस तरह से करियर की प्लानिंग कर सकते हैं अपने लिए तो गोल अथवा एक लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं। एक लक्ष्य लेकर के वह अपने करियर को नई बुलंदियों तक पहुंचा सकते हैं। मैं आशा करता हूं इस तरह के सेशन से विद्यार्थियों को अपना करियर चुनाव करने में सहायता प्राप्त होगी और उनके करियर को एक नई दिशा मिलेगी।

ई-कर्मा स्कीम के बारे में विस्तार से बताया

कार्यक्रम के वक्ता डॉ सुनंत ग्रोवर ने अपने वक्तव्य में बताया कि विद्यार्थी अपनी डिग्री के साथ-साथ किस तरह से हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा कौशल विकास के जो कोर्स कराए जाते हैं, उनका विद्यार्थी किस तरह से लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा की ई-कर्मा स्कीम के बारे में विस्तार से बताया। इसमें वेब डिजाइनिंग, डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इत्यादि जैसे कोर्सेज फ्री ऑफ कॉस्ट करवाए जाते हैं। प्रो. पंकज चौधरी व डॉ मनीषा डुडेजा ने बताया कि करियर काउंसलिंग से एक विद्यार्थी अपनी रुचि स्टेट आदि को पहचान सकता है और उसे कैरियर का चुनाव करने में मदद मिलती है।

युवा पीढ़ी को अपने स्किल्स को निकालना चाहिए

आज की युवा पीढ़ी को अपने स्किल्स को निकालना चाहिए व जो एडवांसमेंट्स हो रही हैं उनके लिए मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए। अपने आपको भविष्य के लिए तैयार करना व अपनी स्किल्स को नया रूप देना उनके लिए कई तरह के अवसर पैदा करता है। मंच संचालन प्रोफेसर पंकज चौधरी व धन्यवाद नोट डॉ मनीषा डुडेजा ने किया। इस कार्यक्रम में 200 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रो. मीनाक्षी चौधरी, डॉ मनीषा डूडेजा, प्रो. पंकज चौधरी, प्रो. कीर्ति टक्कर, प्रो. सोनू ढुल, प्रो. सुनील, प्रो. साक्षी, प्रो. मनप्रीत प्रो. स्वाति तायल व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।