Aaj Samaj (आज समाज),Career in Animal Husbandry and Dairy Sector,पानीपत: राज्य सरकार द्वारा पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिनका वर्तमान समय में अनेक पशुपालक लाभ ले रहे हैं। विभाग ने जिले में वर्ष 2023-24 के दौरान 119 विभिन्न श्रेणी की मिनी डेयरी इकाई स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई सामान्य वर्ग का पशुपालक 4 दुधारू पशुओं की डेयरी इकाई स्थापित करता है तो उसे 25 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है। यदि कोई पशुपालक 10 दुधारू पशुओं की डेयरी इकाई स्थापित करता है तो उसे भी 25 प्रतिशत अनुदान राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।
- दुधारू पशुओं की डेयरी स्थापित करने के लिए पशुपालकों के लिए अवसर
50 प्रतिशत बैंक ऋण पर अनुदान राशि का प्रावधान
उपायुक्त ने बताया कि यदि कोई इच्छुक पशुपालक 20 और 50 दुधारू पशुओं की डेयरी इकाई स्थापित करना चाहता है तो उस पर सरकार ब्याज पर आर्थिक सहायता प्रदान करती है। उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के पशुपालकों के लिए भी सरकार ने कई योजनाएं संचालित की हैं। इनमें यदि कोई पशुपालक दो या तीन दुधारू पशुओं की डेयरी इकाई स्थापित करता है तो उसे 84 हजार से 3 लाख रुपए का ऋण प्रदान किया जाता है। इस बैंक ऋण पर 50 प्रतिशत अनुदान राशि दी जाती है। यदि कोई पशुपालक 10 मादा व 1 नर सुअर जिसमें दोनों की उम्र 8 से 11 महीने है तो उसे 96600 प्रति यूनिट कीमत पर 50 प्रतिशत बैंक ऋण पर अनुदान राशि का प्रावधान है।
बैंक अकाउंट की 2-2 कोपी आवेदन के साथ देने जरूरी
उपायुक्त ने बताया कि अनुसूचित वर्ग का यदि कोई पशुपालक भेड़ या बकरी की इकाई स्थापित करता है जिसमें 15 मादा और 1 नर है व इसमें दोनों की उम्र 12 से 18 महीने है पर 96 हजार प्रति यूनिट कीमत पर 90 प्रतिशत बैंक ऋण पर अनुदान राशि प्रदान करता है। पशुपालन एवं डेयरी विभाग के एसडीओ अश्विनी मोर ने बताया कि ऋण लेने के इच्छुक है उन्हें आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, सेड प्रमाण-पत्र, एससी का प्रमाण-पत्र, पैन कार्ड, फैमिली आईडी, पासपोर्ट साईज फोटो, बैंक अकाउंट की 2-2 कोपी आवेदन के साथ देने जरूरी हैं और इसके लिए पशुपालन डेयरी विभाग से संपर्क किया जा सकता है।