पानीपत। आज का सही फैसला ही भविष्य की मजबूत नींव तैयार करता है। 12वीं के बाद अगर सही स्ट्रीम में दाखिला नहीं लिया तो करिअर में सफलता हासिल नहीं कर सकेंगे। इस समय छात्र असमंजस की स्थिति में रहते हैं। किसी भी तरह की उधेड़बुन को दूर करने और सारे सवालों का जवाब देने के लिए पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलोजी की ओर से हुडा सेक्टर 25 स्थित पाइट संस्कृति स्कूल में रविवार, 24 जुलाई को करिअर काउंसिलिंग इंटरेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
सेमिनार से जुड़ने के लिए 9480970001 पर कॉल कर सकते हैं
अभिभावक और छात्र इस सेमिनार से जुड़ने के लिए 9480970001 पर कॉल कर सकते हैं। पाइट स्कूल में प्रेस वार्ता में कॉलेज के वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने कहा कि बताया कि करिअर काउंसिलिंग में सभी सवालों का जवाब मिलेगा। दसवीं से 12वीं तक के छात्र अपने अभिभावकों के साथ भाग ले सकते हैं। देश के टॉप एक्सपर्ट विषय को लेकर जागरूक करेंगे। मिलकर नए कल की सुनहरी राह बनाएंगे। दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है। इसी के साथ बदलना होगा।
चौथी औद्योगिक क्रांति में हम आगे बढ़ें
यह समय चौथी औद्योगिक क्रांति का है। भाप इंजन की इजाद होने पर ब्रिटेन ने पूरी दुनिया में अपना वर्चस्व कायम किया। इसके बाद बिजली क्रांति से जापान जैसे देश आगे बढ़े। तीसरी कंप्यूटर क्रांति के समय यूएसए ने अपना दबदबा बनाया। इस तरह हम देख सकते हैं कि किसी एक देश का एकाधिकार नहीं रहा। एजुकेशन रेवोल्यूशन 4.0 के इस दौर में भारत के पास अवसर है आगे निकलने का। यह तभी संभव है जब हम सही दिशा में आगे बढ़ें। एमर्जिंग टेक्नॉलोजी के कोर्सों की ओर फोकस करें।
बाहर क्यों, अपने ही शहर में पढ़ें
राकेश तायल ने कहा कि बच्चों को बाहर जाने की धुन रहती है। यह सही नहीं है। आप अपने ही शहर में अच्छी शिक्षा हासिल कर सकते हैं। हमारे देश में श्रेष्ठ संस्थान हैं। अनुशासित होकर पढ़ाई करें। भारत में ही लाखों-करोड़ों के पैकेज हासिल कर सकते हैं।
कॉलेज जरूर देखें
पाइट के मेंबर सचिव सुरेश तायल ने कहा कि दाखिला किसी भी जगह लें लेकिन अभिभावक एक बार उस कॉलेज को जरूर देखें। कॉलेज में कैसा अनुशासन है, किस तरह पढ़ाई होती है, वहां पढ़ रहे छात्रों से बात करें। अपनी सभी जिज्ञासाओं को शांत करने के बाद सही निर्णय पर आगे बढ़ें।