करिअर काउंसिलिंग है जरूरी, यह जारी रहेगी : तायल – पाइट में दौ सौ से ज्‍यादा छात्र पहुंचे, असमंजस को दूर किया

0
292
Panipat News/Career counseling is necessary it will continue: Tayal
Panipat News/Career counseling is necessary it will continue: Tayal
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। सेक्‍टर 25 स्थित पाइट संस्‍कृति स्‍कूल में करिअर काउंसिलिंग का आयोजन किया गया। समालखा स्थित पानीपत इंस्‍टीटयूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्‍नॉलोजी की ओर से यह  सेमिनार किया गया। देश के श्रेष्‍ठ काउंसलर ने दसवीं और 12वीं पास छात्रों के सवालों के जवाब दिए। सेमिनार के बाद पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने  कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों का आत्‍मविश्‍वास बढ़ता है। इस तरह के सेमिनार लगातार किए जाएंगे। हाल ही में सीबीएसई का दसवीं और 12वीं कक्षा का रिजल्‍ट आया है। इसके बाद से छात्रों और अभिभावकों के सामने एक सवाल है कि आगे क्‍या किया जाना चाहिए। छात्रों की इसी उधेड़बुन  को दूर करने के लिए कांउसिलिंग कैंप लगाया गया। पाइट स्‍कूल में दो सौ से अधिक‍ छात्रों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया।

पारंपरिक कोर्स की जगह एमर्जिंग में संभावनाएं

छात्रों को बताया गया कि पारंपरिक कोर्सों की जगह एमर्जिंग टेक्‍नॉलोजी के कार्सों से सफलता की संभावनाएं ज्‍यादा है। बीटेक इन एआइ और डाटा साइंस, क्‍लाउड कंप्‍यूटिंग, ब्‍लॉक  चेन, साइबर सिक्‍योरिटी जैसे विषयों में अगर रूचि है तो इसी तरफ जाना चाहिए। इसके अलावा बीसीए, एमसीए, बीबीए और एमबीए से भी आगे बढ़ा जा सकता है। फार्मेसी क्षेत्र में जाकर जहां बड़ी कंपनियों में रिसर्च की जा सकती है, वहीं अपनी फैक्‍ट्री भी खोली जा सकती है।

 

Panipat News/Career counseling is necessary it will continue: Tayal
Panipat News/Career counseling is necessary it will continue: Tayal

स्‍टार्टअप में दिखाएं रूझान

राकेश तायल ने कहा कि छात्रों को स्‍टार्टअप में रूझान दिखाना चाहिए। एआइसीटीई से अप्रूवड आइडिया लैब पाइट में बनाई गई है। यहां पर छात्रों को यूनिक आइडिया पर काम करने का अवसर मिलता है। सभी सुविधाएं पाइट की ओर से मिलती हैं। देशभर के स्‍कूलों के छात्रों की स्किल बढ़ाने के लिए पाइट ने सीबीएसई के साथ मिलकर आइडिया कनेक्‍ट कार्यक्रम शुरू किया है।