पाइट में कारबंकल की धूम, परम और शिवांगी को फ्रेशर खिताब

0
183
Panipat News/carbuncle splash in piet
Panipat News/carbuncle splash in piet
  • एसडीएम अमित कुमार ने कहा, मेहनत करें, अच्‍छी यादों को संजोएं
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। कारबंकल यानी चमकदार लालमणि। इसी मणि की तरह छात्र-छात्राओं ने मंच पर अपनी चमक बिखेरी। मौका था वार्षिक समारोह दो दिवसीय कारबंकल का। पानीपत इंस्‍टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्‍नॉलोजी (पाइट) में पहले दिन मिस्‍टर और मिस फ्रेशर का खिताब देने के साथ ही नई प्रतिभाओं को भी पुरस्‍कृत किया गया। बीटेक से परम मिस्‍टर फ्रेशर और एमबीए से शिवांगी मिस फ्रेशर चुनी गईं। कार्यक्रम में एसडीएम अमित कुमार मुख्‍य अतिथि रहे। समारोह का शुभारंभ अमित कुमार, चेयरमैन हरिओम तायल, सचिव सुरेश तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, बोर्ड सदस्‍य शुभम तायल, डीन स्‍टूडेंट वेलफेयर डॉ.बीबी शर्मा ने दीप प्रज्‍वलित करके किया। एसडीएम अमित कुमार ने कहा कि फ्रेशर्स के लिए यह समारोह किया जा रहा है।

सफलता के लिए कोई भी शार्टकट नहीं हो सकता

यह सही है कि मिलने-जुलने का वक्‍त है, लेकिन सबसे ऊपर पढ़ाई को ही रखना है। आप आने वाले तीन से चार वर्षों को ध्‍यान में रखकर मेहनत करें। जब आप जाएं तो कॉलेज की अच्‍छी यादें साथ हों। सफलता के लिए कोई भी शार्टकट नहीं हो सकता। हरिओम तायल ने कहा कि सफल लोगों की कहानियां पढे़ं। देश पर बलिदान देने वालों के बारे में जानें। इससे आपको अपना लक्ष्‍य हासिल करने के लिए प्रे‍रणा मिलेगी। वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अपने अंदर नई प्रतिभा भी विकसित करें। व्‍यक्तित्‍व विकास के लिए यह आवश्‍यक है। इस तरह के मंच से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है। शुभम तायल ने कहा कि प्रतिभा की पहचान करना शिक्षकों का दायित्‍व है। कारबंकल से जिस तरह से बच्‍चों ने डांस से लेकर गायन में मंत्रमुग्‍ध किया है, उससे लगता है कि आने वाले वर्षों में इनमें से जरूर कोई न कोई बड़े मंच पर अपनी पहचान बनाएगा।

ये रहा परिणाम

बीटेक से अमन मिस्‍टर पर्सनैलिटी, एमबीए से दीपाली मिस पर्सनैलिटी, बीबीए से निशांत मिस्‍टर इवनिंग, एमबीए से मोनिका मिस इवनिंग, बीटेक से वोमित बेस्‍ट ड्रेस, बीबीए से पलक को बेस्‍ट ड्रेस फीमेल का अवार्ड मिला। एंकर हंट में बीटेक की सिमरन प्रथम, बीए इकानोमिक्‍स की रिशू द्वितीय,  सोलो सिंगिंग में बीसीए की आरती प्रथम, बीटेक की नंदिता त्‍यागी द्वितीय, रैप सिंगिंग में बीटेक से एकलव्‍यप्रथम, भाषण प्रतियोगिता में एमबीए से शिव प्रथम, बीटेक से इशिता द्वितीय, कविता में एमबीए से रिया प्रथम, डयूएट डांस में बीकाम आनर्स से मुस्‍कान व खुशी प्रथम, ग्रुप डांस में भंगड़ा फयूजन की टीम प्रथम, एमबीए की एलीट डांस टीम द्वितीय रही।

ये भी पढ़ें :बिजली का कनेक्शन कटने का मैसेज भेज लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं साइबर अपराधी

ये भी पढ़ें :अगर किसी भूखे को खाना खिलाना राजनीतिक स्टंट है तो वह ऐसे स्टंट हमेशा करते रहेंगे: गर्ग

ये भी पढ़ें :इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए एनडीआरआई ने की अनूठी पहल

ये भी पढ़ें : डीसी ने किया पंचायत समिति के नामांकन कार्यों का निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook