किंग के साथ झूमे युवा, तू आके देख लै…पर वंस मोर गूंजा

0
332
Panipat News/Carbuncle closing in piet
Panipat News/Carbuncle closing in piet
  • पाइट में कारबंकल का समापन, डीसी ने युवाओं को किया प्रेरित
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
समालखा (पानीपत)। मशहूर रैपर किंग ने जब मंच पर माइक थामा तो पूरा माहौल किंग-किंग की आवाज से गूंज उठा। फोन के फोन बाहर निकल आए। सुर्ख शाम रोशनी से जगमगा उठी। जब किंग ने गीत गुनगुनाए तो सभी उनके साथ वही लफज गुनगुनाते गए। जोशीले गीतों पर खूब नाचते। तू आके देख लै गीत पर तो जैसे हर कोई मदहोश हो गया। वंस मोर की ऐसा शोर हुआ कि किंग को तीन बार ये गीत गाना पड़ा।

युवाओं को जोश के साथ होश में रहते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया

दरअसल, मौका था पानीपत इंस्‍टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्‍नॉलोजी (पाइट) में फ्रेशर पार्टी कारबंकल का। किंग नाइट के साथ ही दो दिवसीय पार्टी का समापन हुआ। डीसी सुशील सारवान मुख्‍य अतिथि रहे। उन्‍होंने युवाओं को जोश के साथ होश में रहते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। चेयरमैन हरिओम तायल, सचिव सुरेश तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, बोर्ड सदस्‍य शुभम तायल ने अतिथियों का स्‍वागत किया। मंच संचालन तरुण मिगलानी ने किया। किंग को सुनने के लिए दोपहर तीन बजे से ही युवा कॉलेज पहुंचने लगे थे। जैसे-जैसे शाम बढ़ती गई, किंग-किंग की आवाज बढ़ती जा रही थी। आखिरकार आठ बजे किंग स्‍टेज पर पहुंचे और एक घंटे से ज्‍यादा तक युवाओं को अपने साथ झुमाया। यहां तक की युवाओं को मंच पर लाकर उन्‍हें अपने गीतों पर नचाया भी। एक तरफा, आइकोनिक, सीनर और  इल्‍जाम जैसे गीतों के समुद्र में गोते लगाते रहे।

सुपर मॉम ख्‍याति की धूम

डीआइडी सुपर मॉम में अपनी प्रतिभा से सभी का दिल जीतने वालीं ख्‍याति गुप्‍ता ने भी मंच पर छटा बिेखेरी। कथक में एमए कर चुकीं ख्‍याति ने नूत्‍य करने क के बाद अपनी सफलता की कहानी सभी से साझा की। जब उन्‍हें डीआइडी में अवसर मिला था, तब उनका बेटा चार महीने का था। संतान को संभालने के साथ ही उन्‍होंने अपनी ख्‍वाहिश भी पूरी की। उन्‍होंने लड़कियों से कहा कि अपनी इच्‍छाओं को पूरा करें। किसी के तानों की परवाह न करते हुए सफलता के कदम बढ़ाएं।

जानिए किंग के बारे में 

गायक, रैपर और संगीतकार किंग का असल नाम अर्पण कुमार चंदेल है। टीवी रियलिटी शो एमटीवी हसल में वह टॉप -5 प्रतिभागियों में शामिल हुए। 2012 में यू टयूब पर किंग नाम से उन्‍होंने चैनल शुरू किया। वह इतने मशहूर हुए कि 2019 तक उन्होंने यूटयूब का सिल्‍वर बटन हासिल कर लिया। वर्ष 2018 में उन्‍होंने अपनी  पहली एल्‍बम सरकमस्‍टांसिस लॉन्‍च की। वह चंदेल परिवार से हैं। चंदेल ही वह सम्राट थे, जिन्‍होंने गजनी को परास्‍त किया था। अर्पण की मां का नाम रानी है। वह संगीत की दुनिया में अपने माता-पिता से जुड़ता हुआ नाम रखना चाहते थे। इसलिए अपना नाम किंग रख लिया।