आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। थाना सानौली पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाही करते हुए वीरवार को सनौली रोड पर गांव झाबा के नजदीक नाकाबंदी कर कार सवार शराब तस्कर को 10 पेटी अवैध देसी शराब सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सतीश निवासी चिडाना सोनीपत के रूप में हुई है। थाना सनौली प्रभारी सब इंस्पेक्टर अत्तर सिंह ने बताया कि वीरवार को थाना सनौली पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान सनौली रोड पर गांव झांबा अड्डे के पास मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक वैगनआर कार सवार युवक सनौली की ओर से आ रहा है। युवक के पास कार में अवैध शराब होने की संभावना है।
अवैध शराब को गांव धनसौली में तस्करी करने के लिए लेकर जा रहा था
पुलिस टीम ने सूचना का पुख्ता मानकर तुरंत गांव झाबा में मोड़ के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। उक्त कार की तलाशी लेने पर 10 पेटी देशी शराब बरामद हुई। बरामद शराब का लाईसेंस व परमिट मांगने पर आरोपी युवक कोई भी कागजात पेश नहीं कर सका। सब इंस्पेक्टर अत्तर सिंह ने बताया कि बरामद अवैध शराब सहित कार को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना सनौली में एक्साईज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की तो खुलासा हुआ वह अवैध शराब को गांव धनसौली में तस्करी करने के लिए लेकर जा रहा था। आरोपी सतीश को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जहा उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।