स्वर्गीय पटवारी रमेश वर्मा के परिवार को सांत्वना देने पहुंचे कैप्टन अभिमन्यु

0
167
Panipat News/Captain Abhimanyu reached to console the family of late Patwari Ramesh Verma
Panipat News/Captain Abhimanyu reached to console the family of late Patwari Ramesh Verma
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु कस्बा मतलौडा में स्वर्गीय पटवारी रमेश वर्मा के परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। स्वर्गीय पटवारी रमेश वर्मा कई वर्षों से पैरालाइज से जूझ रहे थे, जो अचानक 3 अप्रैल को हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया। सूचना मिलने पर हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु कस्बा मतलौडा पंहुंच कर वर्मा परिवार को लोगों सांत्वना देते हुए कहा कि आपके साथ पूरा समाज है। भगवान दिवंगत आत्मा को शांति दे। इस मौके पर कस्बा मतलौड़ा के गणमान्य के विकास पर चर्चा करते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि यहां तो आबादी बहुत है। नगर पालिका का होना बहुत जरूरी है। जिससे कस्बा का विकास होगा। नगरपालिका बनने में देरी हुई है जो विकास पूर्ण रूप से विकास नहीं हो पाया। गणमान्य लोगों ने कहा कि अभी मतलौड़ा में पंचायत बनती है, विकास कम हुआ है।