Panipat News/Candidates should be stress-free and give a copy-free exam: DC Sushil Sarwan
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं कल से
डीसी सुशील सारवान ने वार्षिक परीक्षाओं को लेकर परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। डीसी सुशील सारवान ने सोमवार 27 फरवरी से आरंभ हो रही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं के मद्देनजर परीक्षार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों को आगामी वार्षिक परीक्षाओं की शुभकामनाएं देते हुए नकल रहित परीक्षा सुनिश्चित कराने का आह्वान किया है। उन्होंने परीक्षार्थियों से आह्वान किया कि वे तनाव मुक्त होकर नकल रहित परीक्षा दें। उन्होंने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी परीक्षार्थी बिना किसी तनाव व डर के परीक्षाएं दें। मेहनत के साथ अपनी तैयारी करें और शांत मन से परीक्षा को पूरा करें। डीसी सुशील सारवान ने कहा कि परीक्षाओं में नकल करना कानूनी व नैतिक तौर पर गलत है। इसे रोकने के लिए बाकायदा बोर्ड और जिला प्रशासन द्वारा उडऩदस्ते भी लगाए गए हैं। विद्यार्थियों को नकल न करने का संकल्प लेना चाहिए।