पानीपत। जीटी रोड स्थित आईबीपीजी कॉलेज लगातार अपने विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के अवसरों से जोड़ने के लिए अग्रसर है। इसी क्रम में कॉलेज के कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट इकाई और मेधा फॉउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में विभिन प्रकार के गैर – शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को इंडस्ट्री और रोजगार के माँग के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। विगत दिनों महाविद्यालय एवं मेघा फाउंडेशन ने मिलकर विद्यार्थियों को उत्कर्ष बैंक, इंडसइंड बैंक, और असेंचर जैसी बड़ी कंपनियों के साथ रोजगार के अवसर प्रदान किए गए। वाणिज्य स्ट्रीम से पढ़ाई कर रहीं छात्राएं सिमरन एवं संगीता ने इन कंपनियों के चयन प्रक्रिया में बेहतर प्रदर्शन किया और अपना रोजगार सुनिश्चित किया। दो विद्यार्थियों का 16000 प्रतिमाह के भत्ते पर इंडसइंड बैंक में चयन हुआ।
विद्यार्थियों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा विद्यार्थियों का कौशल विकास सीखने की तरफ रुझान और प्लेसमेंट ड्राइव्स में उनके प्रदर्शन हमारा उत्साहवर्धन करता है। हम अपने विद्यार्थियों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए हमारी टीम अथक प्रयास कर रही है। इस अवसर पर प्लेसमेंट एवं करियर गाइडेंस इकाई की ऑफिसर डॉ अर्पणा गर्ग ने कहा कि हर विद्यार्थी अच्छा रोजगार पाने का सपना देखता है और हमारा महाविद्यालय हर विद्यार्थी के उस सपने को साकार करने के लिए समय-समय पर उनका मार्गदर्शन करता रहता है। इस प्लेसमेंट में मेधा फाउंडेशन से मिस्टर पीयूष का अहम योगदान रहा। इस अवसर पर प्रो. पी.के नरूला, प्रो. पवन कुमार, प्रो. अजय पाल सिंह, प्रो. निशा, प्रो.रुचिका और और लिपिक ममता आदि मौजूद रहे।