आईबी पीजी महाविद्यालय की दो छात्राओं का हुआ कैम्पस सेलेक्शन

0
307
Panipat News/Campus selection of two girl students of IB PG college
Panipat News/Campus selection of two girl students of IB PG college
आज समाज डिजिटल, Panipat news :
पानीपत। जीटी रोड स्थित आईबीपीजी कॉलेज लगातार अपने विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के अवसरों से जोड़ने के लिए अग्रसर है। इसी क्रम में कॉलेज के कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट इकाई और मेधा फॉउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में विभिन प्रकार के गैर – शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को इंडस्ट्री और रोजगार के माँग के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। विगत दिनों महाविद्यालय एवं मेघा फाउंडेशन ने मिलकर विद्यार्थियों को उत्कर्ष बैंक, इंडसइंड बैंक, और असेंचर जैसी बड़ी कंपनियों के साथ रोजगार के अवसर प्रदान किए गए। वाणिज्य स्ट्रीम से पढ़ाई कर रहीं छात्राएं सिमरन एवं संगीता ने इन कंपनियों के चयन प्रक्रिया में बेहतर प्रदर्शन किया और अपना रोजगार सुनिश्चित किया। दो विद्यार्थियों का 16000 प्रतिमाह के भत्ते पर इंडसइंड बैंक में चयन हुआ।
Panipat News/Campus selection of two girl students of IB PG college
Panipat News/Campus selection of two girl students of IB PG college

विद्यार्थियों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा विद्यार्थियों का कौशल विकास सीखने की तरफ रुझान और प्लेसमेंट ड्राइव्स में उनके प्रदर्शन हमारा उत्साहवर्धन करता है। हम अपने विद्यार्थियों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए हमारी टीम अथक प्रयास कर रही है। इस अवसर पर प्लेसमेंट एवं करियर गाइडेंस इकाई की ऑफिसर डॉ अर्पणा गर्ग ने कहा कि हर विद्यार्थी अच्छा रोजगार पाने का सपना देखता है और हमारा महाविद्यालय हर विद्यार्थी के उस सपने को साकार करने के लिए समय-समय पर उनका मार्गदर्शन करता रहता है। इस प्लेसमेंट में मेधा फाउंडेशन से मिस्टर पीयूष का अहम योगदान रहा। इस अवसर पर प्रो. पी.के नरूला, प्रो. पवन कुमार, प्रो. अजय पाल सिंह, प्रो. निशा, प्रो.रुचिका और और लिपिक ममता आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन