आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य कॉलेज की करियर गाइडेंस सेल द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें आईसीआईसीआई बैंक व सिटी मॉल कंपनी द्वारा भाग लिया गया। इस ड्राइव में आईसीआईसीआई बैंक की ओर से मिस मोनिका अरोड़ा सहायक प्रबंधक व मिस्टर संदीप वरिष्ठ सेल्स मैनेजर तथा सिटी मॉल की तरफ से आशानंद टैलेंट लीड एचआर, विवेक प्रोजेक्ट लीडर, मिस्टर सुमित टीम लीडर ने भाग लिया।
इंटरव्यू देने से आत्मविश्वास बढ़ता है
प्राचार्य डॉक्टर जगदीश गुप्ता ने पुष्प गुच्छ देकर इन सभी का स्वागत किया व इस प्लेसमेंट ड्राइव के लिए करियर गाइडेंस प्लेसमेंट सेल की इंचार्ज आस्था गुप्ता, समन्वयक रजनी शर्मा व कॉर्पोरेट रिलेशन ऑफिसर पंकज चौधरी को बधाई दी। उन्होंने बताया कि समय समय पर इस तरह की प्लेसमेंट ड्राइव कराई जाती हैं, जिसमें विद्यार्थियों का सिलेक्शन तो होता ही है साथ ही इंटरव्यू देने से उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। उसे एक नया अनुभव मिलता है।
कंपनी किस तरीके से काम करती है और उसकी प्रक्रिया क्या है, इस बारे में जानकारी दी
आईसीआईसीआई बैंक सीआई मोनिका अरोड़ा ने कंपनी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि किस तरह से वह प्लेसमेंट देते हैं। एचआर लीड एचआर आशानंद व प्रोजेक्ट लीडर प्रणव खन्ना ने कंपनी किस तरीके से काम करती है और उसकी प्रक्रिया क्या है, इस बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। करियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल की टीम ने बताया कि कॉलेज में प्रोग्राम के साथ साथ बच्चों को इस तरह के अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं ताकि समय पर उनको रोजगार मिल सके।
60 में से 32 बच्चों का सिलेक्शन हुआ
इस प्लेसमेंट ड्राइव के लिए 292 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें सौ से भी अधिक पुराने छात्र थे। विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था और सभी जॉब के लिए उत्सुक नजर आ रहे थे। सिटी मॉल में जो बच्चे सिलेक्ट हुए उनको कंपनी द्वारा ऑफर लेटर वितरित किए गए। इसमें 60 में से 32 बच्चों का सिलेक्शन हुआ। इस अवसर पर प्रो आस्था गुप्ता, प्रो पंकज चौधरी, डॉ मनीषा नागपाल, डॉ रजनी शर्मा व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।