आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। आर्य कॉलेज में करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा पूल कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। इसमें कोरोनिस आईटी सिस्टम्स प्राईवेट लिमिटेड मोहाली द्वारा भाग लिया। कोरोनिस कंपनी की ओर से एचआर उप प्रबंधक आदित्य, राघव जैन व विशाल, सीनियर एच आर अभिषेक त्यागी, टीम लीडर मिस दिव्या शर्मा, एच आर ट्रेनी मिस निशा व राजगोपाल, सौरव वर्मा, ज़फर, राजगोपाल, सौरव वर्मा, मनदीप, गोपाल किशन कैंपस प्लेसमेंट के लिए आए।
प्रबंधक समिति व प्राचार्य डा जगदीश गुप्ता ने कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन करने के लिए संयोजिका प्रो. आस्था गुप्ता, समन्यवक डा. रजनी शर्मा व समन्यवक प्रो. पंकज चौधरी को बधाई दी।

विद्यार्थियों का सिलेक्शन अगर नहीं होता तो उन्हें निराश नहीं होना चाहिए

उन्होंने बताया कि समय समय पर कम्पनीज को कॉलेज में बुलाकर कैंपस ड्राइव करवाई जाती है। प्राचार्य ने बताया कि जिन विद्यार्थियों का सिलेक्शन अगर नहीं होता तो उन्हें निराश नहीं होना चाहिए। इस चीज को विद्यार्थियों को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखना चाहिए, कि उन्हें एक अनुभव और सीख मिली। अगली बार वो उससे भी अच्छा परफॉर्म करेंगे। कम्पनी से आए हुए अधिकारियों का प्राचार्य द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया । सभी अधिकारियों ने उसके बाद कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया आरम्भ की। सबसे पहले राघव जैन ने सभी विद्यार्थियों को कंपनी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि कम्पनी किस किस क्षेत्र में काम करती है और वहाँ वर्क कल्चर कैसा है।

लिखित परीक्षा ली गई और टाइपिंग टेस्ट लिया गया

इसके बाद सभी विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा ली गई और टाइपिंग टेस्ट लिया गया। जिन विद्यार्थियों ने दोनों पास कर लिए, उनका एचआर साक्षात्कार कंपनी के अधिकारियों द्वारा लिया गया। जिन्होने ने तीनों राउंड पार कर लिये, उन विद्यार्थियों को फाइनल राउंड में भेज दिया गया। इसमें 110 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिनमे से 34 विद्यार्थियों का चयन हुआ और उनको ऑफर लेटर भी कम्पनी द्वारा बांटे गए। चुने हुए विद्यार्थी अगस्त के पहले हफ्ते तक जॉइनिंग कर सकते हैं। आर्य कॉलेज की सीजीपीसी टीम ने बताया कि साक्षात्कार व कैंपस ड्राइव में भाग लेने से आत्मविश्वास विकसित होता है।

विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए कई तरह के वैल्यू ऐडेड कोर्स शुरू किए

सीजीपीसी की ओर से बताया गया कि विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए कई तरह के वैल्यू ऐडेड कोर्स शुरू किए गए हैं। विद्यार्थियों के संचार कौशल/कम्युनिकेशन स्किल्स को सुधारने के लिए सीजीपीसी कम्युनिकेशन स्किल्स पर वैल्यू ऐडेड कोर्स शुरू करने जा रही है। इस अवसर पर प्रो. आस्था गुप्ता, डा. रंजनी शर्मा, प्रो प्रो. पंकज चौधरी व प्रो. सोनू ढुल आदि मौजूद रहे। इस मौके पर सीजीपीसी स्टूडेंट समन्वयक सृष्टि, धारणा चनना व मिताली मौजूद रहे व रजिस्ट्रेशन में अहम भूमिका निभाई।