आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने बताया पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब एवं मादक पदार्थ तस्करी की वारदातों पर अकुंश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के दौरान जिला पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा रविवार को अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 3 युवकों को 112 बोतल अवैध देसी व अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई है।
शराब सहित गिरफ्तार किया
थाना औद्योगिक सेक्टर 29 की टीम ने रविवार की सायं गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर जीटी रोड डाडोला मोड पर दीपक पुत्र नरेंद्र निवासी सिवाह को 21 अध्धे अवैध देसी शराब सहित गिरफ्तार किया। इसी प्रकार थाना मतलौडा पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाही करते हुए आसान खुर्द से थिराना रोड पर फैक्टरी के पास सुरेंद्र पुत्र सुबे सिंह निवासी थिराना को 16 बोतल, 39 अध्धे व 39 पव्वे अवैध देसी शराब सहित गिरफ्तार किया।
48 बोतल देसी शराब 8 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई
वहीँ थाना समालखा पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान मिली सूचना पर दबिश देकर हलदाना कारकोली मोड के पास कमरे में अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी हरेंद्र पुत्र कृष्ण निवासी जेनपुर टिकोला मुरथल सोनीपत को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 48 बोतल देसी शराब 8 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामद शराब को कब्जा पुलिस में लेकर गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबधित थाना में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई।
ये भी पढ़ें : मांगे पूरी न होने पर नगरपालिका व फायर ब्रिगेड वाले मनाएंगे काली दिवाली: मांगेराम
ये भी पढ़ें : करनाल में फसल अवशेष जलाने के 17 नए मामले आए सामने