Camp to Correct Errors in Family ID Card : सोमवार से बुधवार तक लगेंगे परिवार पहचान-पत्र में त्रुटियां ठीक करने के लिए कैंप: एडीसी

0
477
Panipat News-Camp to Correct Errors in Family ID Card
Veena Hooda, ADC Panipat
  • जिले के सभी गांवों सहित शहर के सभी वार्डो में लगेंगे कैंप: एडीसी

Aaj Samaj (आज समाज),Camp to Correct Errors in Family ID Card,पानीपत : एडीसी वीना हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार पहचान-पत्र से संबंधित त्रुटियां व अन्य जानकारियां हेतू जिले के हर गांव में कैंप लगाए जाएंगे। ये कैंप शहरी क्षेत्र के सभी वार्डो में भी लगाए जाएंगे। इन कैंपों के माध्यम से परिवार पहचान पत्रों से संबंधित समस्याओं को मौके पर ही निदान किया जाएगा। ये कैंप जिला के सभी गांवों व शहर के सभी वार्डो में आज 26 जून से लेकर 28 जून बुधवार तक लगाए जाएंगे। इन कैंपों का समय प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही दिया जा रहा है। प्राय: देखने में आया है कि परिवार पहचान पत्र में छोटी-छोटी कमियों के कारण कई बार पात्र व्यक्ति सरकार की योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। इसलिए प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार इन कैंपों के माध्यम से आमजन के द्वार पर ही उनके परिवार पहचान पत्रों से संबंधित त्रुटियों को ठीक किया जाएगा।

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook