आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शहर के वार्ड 20 की लतीफ गार्डन कॉलोनी में स्थित शिव मंदिर में जिला प्रशासन की ओर से परिवार पहचान पत्र में त्रुटियां ठीक करने के लिए कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें लतीफ गार्डन सहित शांति नगर व अग्रसेन कॉलोनी के लोगों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान नए परिवार पहचान पत्र भी बनाए गए। इतना ही नहीं, परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों ठीक किया गया, ताकि भविष्य में किसी भी नागरिक सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
राज्य सरकार का बहुत ही सराहनीय कदम
इस अवसर पर स्थानीय निवासी दुलीचंद सैनी ने बताया कि य़ह राज्य सरकार का बहुत ही सराहनीय कदम हैं। प्रशासन आपके द्वार से लोगों को बहुत फायदा मिल रहा हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से सभी नागरिक परिवार पहचान पत्र से संबंधित अपनी समस्याओं का हल अपने द्वार पर ही करवा रहे हैं। इस मौके पर सुरेश मलिक, रामरत्न शर्मा, प्रेम सैनी, पालेराम जागलान, जगदीश आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : कुलविंदर कौर तथा वीरेंद्र सिंह स्ट्रोमैन ओपन पावर लिफ्टिंग पंजाब घोषित
ये भी पढ़ें :चारो साहब जादो और माता गुजरी कौर का शहीदी दिवस 25 दिसंबर को
ये भी पढ़ें :सर्दी-जुकाम-बुखार में फायदेमंद है ये देसी काढ़ा