Panipat News : सीए जगदीश धमीजा का प्रयास लाया रंग, कॉरिडोर कट खोलने की मांग पर एनएचएआई ने मांगी इंजीनियरों से राय

0
79
CA Jagdish Dhamija's efforts bore fruit, NHAI sought opinion from engineers on the demand of opening the corridor cut

(Panipat News) पानीपत। एलिवेटेड हाईवे पर बरसत रोड के सामने कॉरिडोर को खोलने को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट से राय मांगी है। एनएसएआई ने सीए जगदीश धमीजा के बार-बार मांग उठाने के बाद यह राय ली है। इसके साथ लोगों में कट खुलने की उम्मीद एक साथ बढ़ गई है। उल्लेखनीय है कि पानीपत में करीब दस किलोमीटर लंबा एलिवेटेड हाईवे है। यहां लोगों को इसका प्रयोग किए बिना ही टोल टैक्स देना पड़ता है। स्थानीय लोग 2009 से कट खोलने और एलिवेटेड हाईवे से कनेक्ट करने की मांग कर रहे थे। यह मामला राजनीतिक दलों ने भी प्रमुखता के साथ उठाया था।

तत्कालीन सांसद संजय भाटिया और मेयर अवनीत कौर ने भूतल मंत्री के सामने रखा था। एलिवेटेड हाईवे पर बरसत रोड और खादी आश्रम के सामने कॉरिडोर कट खोलने का योजना बनी। प्रशासन ने भी इसको गंभीरता से लिया। खादी आश्रम के सामने कॉरिडोर कट गत वर्ष चालू हो गया। यहां दिल्ली लेन पर उतरने और करनाल लेन पर एलिवेटेड हाईवे पर चढ़ने के लिए कनेक्ट किया गया। जबकि बरसत रोड के सामने कॉरिडोर कट खोलने को एनएचएआई पीछे हट गया था।

मॉडल टाउन निवासी सीए एसोसिएशन के प्रधान सीए जगदीश धमीजा ने बताया कि एलिवेटेड हाईवे शहर को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है। स्थानीय लोगों को इसका प्रयोग बिना ही टोल टैक्स देना पड़ता है। जबकि देश में कहीं पर भी ऐसा नहीं हो रहा है। उन्होंने बरसत रोड के सामने एलिवेटेड हाईवे पर कॉरिडोर कट खुलवाने की मांग को लेकर एनएचएआई को करीब दो दर्जन पत्र लिखे।

अधिकारियों ने शुरुआत में मामले को अनदेखा करने का भी प्रयास किया। लेकिन अब एनएचएआई ने एक पत्र के जवाब में लिखा है कि बरसत रोड के सामने कॉरिडोर कट खोलने को लेकर इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट को पत्र लिखा है। यहां से तकनीकी राय ली गई है। एलिवेटेड हाईवे पर बरसत रोड के सामने कॉरिडोर कट खोलने की मांग लगातार उठ रही हैं। वे खादी आश्रम के सामने कॉरिडोर कट बना चुके हैं। बरसत रोड के सामने कट को लेकर इंजीनियरों से राय मांगी गई है। – असीम बंसल, पीडी, एनएचएआई अंबाला।

 

यह भी पढ़ें : Panipat News : हरियाणा राज्य भारत स्काउट एंड गाइड जिला पानीपत द्वारा स्काउट कैंप का आयोजन