Panipat News : सीए जगदीश धमीजा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया

0
207
CA Jagdish Dhamija filed his nomination as an independent candidate.

(Panipat News) पानीपत। पानीपत शहरी विधानसभा से सीए जगदीश धमीजा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपने सैकड़ों साथियों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने बताया कि पानीपत की कई सालों से अनसुलझी हर समस्या का आधुनिक तकनीक की मदद से पक्का और पारदर्शी समाधान केवल कुछ ही महीनों में संभव है।

चाहे वह एक ही वेबसाइट पर 25 विभागों द्वारा चलाई गई 154 को लिंक करवाकर हर पात्र व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाना हो, इंदौर और पुणे की तर्ज पर आधुनिक गाड़ियों के द्वारा शहर को गंदगी से मुक्त करवाना हो, ठेकेदार के नाम का बोर्ड लगाकर गलियों और सड़कों के गढ्ढों को भरवाना हो और अधूरी पड़ी सड़कों का निर्माण करवाना हो, परिवार पहचान पत्र में इनकम को सही करवाकर गरीबों के राशन कार्ड जुड़वाना हो, विशेष टीम बनाकर पानीपत को आवारा पशुओं से मुक्त करवाकर हादसों को रोकना हो, सेमिनार और वेबिनार के माध्यम से युवाओं को स्टार्टअप योजनाओं की जानकारी देकर कामयाब बिजनेसमैन बनाना हो और भी अनगिनत समस्याएं के पक्के और पारदर्शी समाधान हो सकते है। ये सभी सुविधाएं जनता तक केवल 6 महीने के अंदर अंदर ही सिस्टम को सुधारकर ही पहुंचाई जा सकती है, परंतु इसके लिए जरूरी है चुनाव के माध्यम से पढ़े लिखे होनहार युवाओं का विधानसभा में पहुंचना।
जगदीश धमीजा ने कहा जनता को उनके उज्जवल भविष्य के लिए मुझे चुनने का विकल्प रखा है।